अब से कुछ दशकों पहले तक कपल्स की उम्र में 10-12 साल का अंतर होना आम बात थी. तब सोच यह थी कि पति के उम्र में बड़े होने से पत्नी पर उस का वर्चस्व कायम रहेगा. लड़की के मातापिता भी अपनी बेटी से बड़ी उम्र के लड़के से संबंध करने के इच्छुक रहते थे. लेकिन आज लड़कियां अच्छी पढ़ाईलिखाई कर रही हैं और जौब भी कर रही हैं तो उन की सोच बदल गई है. अब वे अपने मातापिता की पसंद से नहीं, अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं. वे ऐसे लड़के को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती हैं जो हमउम्र हो या 2 साल तक का अंतर हो.
पतिपत्नी की उम्र के बीच कितना अंतर होना चाहिए, इस बारे में सब की राय भिन्नभिन्न हो सकती है. लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो दोनों के बीच उम्र का अधिक अंतर नहीं होना चाहिए.
बेहतर हो कि यह अंतर केवल दोतीन साल से अधिक न हो. आमतौर पर लड़का ही बड़ा होता है लेकिन यह जरूरी नहीं. लड़की भी लड़के से दोतीन साल बड़ी हो सकती है. फिल्मी दुनिया में तो यह अंतर कोई माने नहीं रखता. ऐसे उदाहरण भी हैं जिन में अभिनेता अपनी अभिनेत्री पत्नी से 20 साल बड़ा
या अभिनेत्री पत्नी अपने अभिनेता पति से
4-5 साल बड़ी है.
यदि पतिपत्नी के बीच उम्र का अधिक अंतर नहीं है तो दोनों में वैचारिक समानता रहेगी. अधिक अंतर होने से उन के विचार मेल नहीं खा सकते, क्योंकि दोनों की सोच में अंतर होता है. यदि 15-20 साल का अंतर है तो उन में वैचारिक सामंजस्य स्थापित होना बड़ा मुश्किल है.
यदि पति, पत्नी से 15-20 साल बड़ा है तो जाहिर है उस की जवानी भी इतने समय पहले ढलेगी, जबकि पत्नी का यौवन चरम स्तर पर होगा. ऐसे में उन के बीच शारीरिक संबंधों को ले कर समस्या पैदा हो सकती है.
बुढ़ापे की ओर अग्रसर पति अपनी पत्नी को संतुष्ट करने में अपनेआप को असमर्थ पाते हैं. ऐसे में वे सैक्स से बचने के लिए तब बिस्तर पर जाते हैं जब पत्नी सो चुकी होती है. अन्यथा कोई बहाना कर संभोग करने से बचते हैं.
इस से उन में आत्मगलानि भी होती है. तब उन्हें इस बात का एहसास होता है कि पतिपत्नी के बीच उम्र का अधिक अंतर होने का क्या परिणाम होता है. इस से पत्नी के विवाहेतर संबंध बनने की आशंका रहती है.
यदि पति उम्र में 10 साल बड़ा है तो उसे अपनी पत्नी के साथ कहीं आनेजाने में संकोच का अनुभव होता है. क्योंकि पत्नी जवानी के जोश में होती है, जबकि उस का जोश ठंडा पड़ चुका होता है.
जब उम्र का अंतर अधिक होता है तो वे एकदूसरे को सम झ ही नहीं पाते. ऐसे में रिलेशनशिप एक बो झ लगने लगती है. वे अपने मन की बात एकदूसरे से शेयर कर ही नहीं पाते.
यदि आप भी ऐसे दंपती हैं जिन के बीच उम्र का अधिक अंतर है तो कुछ बातें ध्यान में रखें-
अपने पार्टनर को अपने से हेय या हीन न समझें.
अपनी सोच को पार्टनर की सोच के अनुरूप बनाएं.
सैक्स को ले कर उलाहने न दें.
वैचारिक मतभेदों को मिलबैठ कर सुल झाएं.
एकदूसरे का सम्मान करें.
अपने पार्टनर के प्रति पूर्ण वफादार बने रहें.
विवाहेतर संबंधों से बचें.
दोनों के बीच कभी कम न हो प्यार की गरमाहट.
पार्टनर के चरित्र पर शक न करें.
घर के महत्त्वपूर्ण फैसलों में पार्टनर की राय लें.
पार्टनर का मजाक न बनाएं.
पतिपत्नी के रिश्तों की अहमियत समझें.
एकदूसरे के लिए समय निकालें.
पार्टनर की खुशियों का ध्यान रखें.