बॉलीवुड में सितारे फिट रहने के लिए क्या क्या नहीं करते, जैसे जिम जाने से लेकर घंटो एक्सर्साइज करने तक. इन्हें हर तरह से अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होता है. फिट रहने के लिए ये अपना मेन्यू भी पहले से ही तय करके रखते हैं.
क्या आप बॉलीवुड के इन सितारों को जानते हैं जानते है जो अपनी सेहत बनाने के लिए बिल्कुल नॉन-वेज नहीं खाते, बल्कि केवल वेज फूड खाते है. जानिए ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स को जो हैं कंपलीट वेजिटेरियन्स.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम शाकाहारी सेलेब्रिटी की लिस्ट में सबसे पहले और सबसे ऊपर आता है. इनके विषय में खास बात ये हैं कि ‘एनिमल राइट्स’ के लिए लड़ने वाली संस्था ‘पेटा’ यानि कि इण्डियाज एनिमल राइट्स ऑरगेनाइजेशन ‘पीपल फॉर दि एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ की ओर से बॉलीवुड के बिग-बी को 3 बार देश के सबसे हॉट वेजिटेरियन सिलेब्रिटी के खिताब से नवाजा जा चुका है.
हेमा मालिनी
अक्सर वेज को अपनाने को लेकर प्रमोशन करते हुए नजर आने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूबसूरती का राज भी शाकाहारी खाना ही है. हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी एक खास बात ये हैं कि हेमा शुरुआत से ही जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं.
सोनू सूद
बॉलीवुड के फिट कहे जाने एक्टर्स में सोनू सूद, खुद अपनी फिटनेस का श्रेय वेजीटेरियन फूड को देते हैं. शाकाहारी होने की बात पर गर्व करने वाले अभिनेता सोनू को कुछ समय पहले ही स्टारडस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया है.
शाहिद कपूर
टॉप यंग वेजिटेरियन्स की लिस्ट में शुमार शुद्ध शाकाहारी शाहिद कपूर इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं. शाहिद जब अभिनेत्री करीना कपूर के साथ रिलेशनशिप में थे तब उन्होंने करीना को भी शाकाहारी बनने के लिए इंस्पायर किया था और उस वक्त करीना ने इस बात को कबूला भी था.
विद्या बालन
एक्ट्रेस विद्या बालन को देखकर यह बिल्कुल नहीं लगता कि वे वेजिटेरियन होंगी, लेकिन ये सच है कि विद्या सिर्फ शाकाहारी खाना ही खाना पसंद करती हैं. जिसके चलते वे भी ‘पेटा’ की हॉट वेजिटेरियन हस्तियों की लिस्ट में शामिल हैं.
नेहा धूपिया
‘पेटा’ की कई ऐड्स का चेहरा बनी ग्लैमरस अदाकारा नेहा धूपिया भी शाकाहारी खाना खाने की शौकीन हैं. नेहा धूपिया साल 2009 में ‘पेटा’ द्वारा देश की सबसे ‘सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन’ रह चुकी हैं.
मल्लिका शेरावत
देश की सेक्सीएस्ट वेजिटेरियन हस्तियों में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम शुमार है. मल्लिका बताती हैं कि उनकी सेक्सी बॉडी का राज वेजिटेरियन फूड ही है.
धनुष
अपने शाकाहारी होने पर गर्व करने वाले एक्टर धनुष का कहना है कि शाकाहारी होना मुझे हर वक्त सेहतमंद होने का अहसास करवाता है और मैं खुद को हमेशा हल्का महसूस करता हूं.
रेखा
‘पेटा’ ने इस साल देश के सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों में सदाबहार अभिनेत्री रेखा का चयन किया. रेखा लंबे समय से शाकाहारी हैं और इसका असर उनके चहरे पर देखा जा सकता है.