देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करनेवाले सेना के जवानों का सबसे बड़ा मकसद यही होता है कि वो बाहरी मुल्क के दुश्मनों से अपने देश की हर हाल में रक्षा कर सके. सेना के जवानों के लिए देश और उसकी जनता के दिल में काफी सम्मान होता है क्योंकि वो अपना घर-परिवार छोड़कर बस अपने देश की सेवा में डटे रहते हैं.
लेकिन आज हम बात करेंगे अमेरिका के एक ऐसे नेवी ऑफिसर की, जो दिन में जवान और रात में पोर्न स्टार बन जाता है, दिन में तन-मन से देश की सेवा करता है लेकिन जैसे ही रात होती है वैसे ही वो तन और मन से बन जाता है एक पोर्नस्टार.
दरअसल हाल ही में अंग्रेजी अखबार सैन डिएगो के हवाल से यह खबर आई है कि अमेरिकी नेवी ऑफिसर स्मिट जे वूम दिन में तो नेवी में काम करते हैं लेकिन रात होते ही वो पोर्न स्टार बन जाते हैं. इस अखबार ने स्मिट जे वूम की निजी जिंदगी को लेकर और भी कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मिट अब तक कुल 29 पोर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस काम में उनकी पत्नी जेविल जेड भी उनका साथ देती हैं. आपको बता दें कि 42 साल के स्मिट जे वूम पिछले 23 सालों से सेना में हैं और इस वक्त वो कोरनैडो में तैनात हैं. स्मिट ने कई मेडल्स भी हांसिल किए हैं और सेना भर्ती कैंपेन में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
हालांकि इस कथित मामले के उजागर होने के बाद अब इस बात की जांच की जा रही हैं कि नेवी के इस ऑफिसर ने अपनी पोर्न इंडस्ट्री के इस प्रोफेशन की जानकारी आर्मी को दी है या नहीं.
बताया जाता है कि स्मिट की पत्नी ने साल 2001 में पहली बार पोर्न फिल्म में काम किया था. लेकिन शादी करने के लिए उसने साल 2003 में इस काम को छोड़ दिया. साल 2005 में दोनों पति पत्नी ने मिलकर एक रियल इस्टेट का बिजनेस शुरू किया लेकिन बिजनेस ठप्प हो गया और भारी कर्ज के चलते दोनों ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया.
बिजनेस में हुए नुकसान और कर्ज की भरपाई करने के लिए दोनों ने पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. स्मिट की पत्नी की मानें तो पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उनके घर की माली हालत में सुधार हुआ है और यहां से हुई आमदनी से ही दोनों ने अपने सारे कर्जे भी उतार दिए हैं.
बहरहाल अखबार के हवाले से इस मामले के उजागर होने के बाद आर्मी की ओर से इसकी तफ्तीश की जा रही है और जांच के बाद ही यह तय होगा कि इस ऑफिसर पर कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं.