सुम्‍बुल तौकीर (Sumbul Touqueer), फहमान खान (Fahmaan Khan) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) स्टारर सीरियल ‘इमली’ में  इन दिनों लगातार नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी चार्ट में शामिल है. आज आपको इमली की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खोजे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. तो आइए जानते हैं किरण खोजे  के बारे में.

शो में किरण खोजे इमली की मां मीठी का किरदार निभाती हैं. शो में वह सिंपल महिला के लुक में नजर आती है लेकिन वह असल जिंदगी में काफी स्‍टाइलिश और हॉट नजर आती हैं. दरअसल किरण खोजे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर  हॉट फोटो शेयर की है जिसमें वह टॉप पहनकर नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म स्टार्स: शादी के ठुमकों से भी करोड़ों की कमाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiran Khoje (@kirankhoje3)

 

उनका ये कातलिना लुक फैंस की धड़कने बढ़ा रही है. फैंस किरण खोजे की तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. किरण खोजे मीठी के किरदार में फैंस के बीच पॉपुलर है. बता दें कि वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है और अक्‍सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- 74 साल की उम्र में ‘महाभारत’ के ‘भीम’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiran Khoje (@kirankhoje3)

 

किरण ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ में भी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी है. फिलहाल एक्ट्रेस सीरियल इमली में गांव की महिला के किरदार में नजर आ रही है. सीरियल में किरण खोजे इमली की मां मीठी का रोल निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- हप्पू सिंह असल जिंदगी में बने दूसरी बार पापा, सीरियल में हैं 9 बच्चों के पिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...