क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली से लोकप्रिय खिलाड़ी शायद ही कोई और होगा. सिर्फ लोकप्रियता में ही नहीं बल्कि सफलता में भी विराट का कोई सानी नहीं है. मगर यह सफलता उनको रातों रात नहीं मिली. इसके लिए उनको बहुत कुछ छोड़ना पड़ा. तो आईए जानते हैं कोहली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

जिद्दी थे विराट

विराट बचपन से ही जिद्दी थे. अपने कोचिंग के शुरूआती दौर में वह हमेशा सीनियर टीम की ओर से खेलना चाहते थे. विराट ने एक दिन कोच राजकुमार से कहा सर मुझे सीनियर टीम में खेलना है क्योंकि जूनियर खिलाड़ी मुझे आउट नहीं कर पाते. इसके बाद राजकुमार ने विराट को सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने की इजाजत दी.

छोटी उम्र में सीनियर टीम में खेलना चाहते थे विराट

दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके कोच राजकुमार शर्मा की कोचिंग में सैकड़ों लड़कों के बीच एक लड़का ऐसा था जो अपने पिता का हाथ पकड़े वहां आया था. 10 से भी कम उम्र, शरीर से गोल मटोल सा दिखने वाला यह लड़का विराट थे. इतनी छोटी सी उम्र में भी वह जूनियर की बजाय सीनियर टीम में खेलना चाहते थें.

कवर ड्राइव के चक्कर में कई बार गंवाया विकेट

विराट को ‘कवर ड्राइव’ भी बहुत पसंद था. राजकुमार शर्मा बताते हैं कि यह शॉट उसे इतना पसंद था कि वह कई बार गलत गेंद पर इस शॉट को खेलते हुए आउट होने लगा. इसके बाद कोच राजकुमार ने विराट को यह शॉट बहुत ज्यादा खेलने से मना किया.

गलतियों पर पड़ते थे चांटे

विराट के शाट्स को देखकर आज हर कोई उनका मुरीद बन जाता है, लेकिन इन शाट्स में परफेक्शन के पीछे कड़ी मेहनत और कई झन्नाटेदार चांटों का हाथ भी है. जी हां विराट ने गलत शाट्स खेलने पर कई बार थप्पड़ भी खाए.

कोच राजकुमार शर्मा विराट को बहुत चाहते थे, लेकिन इस वजह से वह विराट की गलतियों को अनदेखा नहीं करते थे. विराट जब भी गलत शॉट खेलकर आउट होते उन्हें जोरदार थप्पड़ पड़ते थे. इन थप्पड़ों की वजह से ही आज विराट द्वारा खेले गए हर शॉट में परफेक्शन दिखता है.

कोच को पसंद नहीं था फ्लिक शॉट

कोच राजकुमार शर्मा को विराट कोहली का फ्लिक शॉट पसंद नहीं था. आप सोच रहे होंगे कि जिस शॉट के लिए उनको दुनिया पसंद करती है कोच को वह शॉट क्यों पसंद नहीं था. राजकुमार ने बताया था कि वह नहीं चाहते थे कि विराट गेंद को अक्रॉस द लाइन जाकर खेले, क्योंकि इसमें उनके आउट होने का खतरा रहता था. मगर विराट तो थे जिद्दी वह कोच के मना करने के बावजूद भी यह शॉट खेलते थे.

विराट को लगी थी छक्के लगाने की सनक

कोच द्वारा कवर ड्राइव कम खेलने की हिदायत मिलने के बाद विराट पर छक्के लगाने का भूत सवार हुआ. विराट ने कई बार छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. इस समय तक विराट इंडिया की तरफ से खेलने लगे थे.

विराट को बार-बार छक्का लगाने के प्रयास में आउट होते देख राजकुमार शर्मा ने विराट को डांट लगाई और हिदायत दी की तुम छक्के के लिए तब तक ट्राई नहीं करोगे जब तक फिफ्टी पूरी ना हो जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...