‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा अपने लवलाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आए दिन तेजस्वी और करण की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. फैंस को भी इस कयूट कपल के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब तेजस्वी का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी चॉकलेट की खातिर जमीन पर बैठी हैं.

जी हां इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण कुंद्रा, तेजस्वी और उनके दोस्त नजर आ रहे हैं. तेजस्वी जमीन पर बैठकर चॉकलेट देख रही है, और करण के दोस्त कह रहे हैं, सारे चॉकलेट ले लें.  तेजस्वी कहती है, आई एम क्नफ्यूज्ड… और उनके दोस्त हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं.

ये  भी पढ़ें-  Anupamaa: अनुज हटाएगा अपना ‘सरनेम’, वनराज मनाएगा अपने जीत का जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #TejRan (@tejran_guava)

 

हाल ही में तेजस्वी इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. ऐसे में उनके फैंस जानने के लिए उत्सुक थे कि करण और तेजस्वी कब शादी कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि करण ने अभी तक उनसे शादी के लिए नहीं पूछा है.

ये भी पढ़ें-  Karishma Tanna की शादी की रस्में हुई शुरू, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

 

तेजस्वी ने ये भी बताया कि करण अपने सबसे अच्छे दोस्त उमर रियाज के साथ बिजी हैं और उन्हें यकीन है कि वो इसकी बजाए उनसे शादी करेंगे. उन्होंने कहा, बहुत सारी शादियां हो रही हैं. मैं ये देखकर बहुत हैरान हूं. श्रद्धा आर्या, मौनी रॉय ने शादी कर ली. मैं इन लड़कियों के लिए बहुत खुश हूं और करिश्मा के लिए भी बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में Sara Ali Khan के साथ हुआ ये हादसा, वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

 

फैंस ने उनसे ये पूछा कि करण कुंद्रा कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो उमर रियाज से मिलने गए हैं. उन्होंने शिकायत भी की, कि वो उनका फोन तक नहीं उठा रहे हैं. वो बोलीं, सनी (करण) आज उनके साथ हैं, जिन पर मुझे शक है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं, जो हैं उमर रियाज.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

 

करण कुंद्रा और उमर रियाज का बॉन्ड बिग बॉस के हाउस में ही बना था. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो दोनों BB 15 के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...