ये तो सब जानते है, कि भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक कई साल पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हम आपको बता दे कि इन दोनों की शादी को पूरे सात साल हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे राज बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. गौरतलब है, कि 12 अप्रैल 2010 को इन्होंने एक दूसरे को कबूल किया था. जिसके बाद ये एक दूसरे के हो गए.

वहीं आपको बता दे कि किसी सेलिब्रिटी की शादी में इतना बवाल नहीं मचा होगा, जितना इन दोनों शादी के दौरान मचा था. दरअसल ये दोनों ऐसे मुल्कों से थे, जिनकी आपस में कभी बनी ही नहीं. जिस कारण इनका रिश्ता हमेशा चर्चा का विषय बना रहा.  इसके इलावा पिछले साल जून के महीने में रिलीज हुई सानिया की ऑटोबायोग्राफी ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ जिसमे दोनों की लव स्टोरी से लेकर शादी तक के बारे में कई ऐसे किस्से बताए गए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी रोमांचित हो उठेंगे. वैसे आपको बता दे कि इन दोनों की शादी को लेकर जितना तूफान बाहर मचा हुआ था, उससे कही ज्यादा बड़ी आंधी तो सानिया के घर के अंदर चल रही थी.

दरअसल शोएब का पाकिस्तानी होना ही सानिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब था. इसके बाद सानिया ने बताया कि उन्हें याद है, कि एक बार कैसे उनके ही रिलेटिव ने उनके पिता से ये पूछ लिया, कि क्या अब सानिया ग्रीन टी शर्ट में नजर आएंगी. इसके साथ ही सानिया ने अपनी बायोग्राफी में उन किस्सों का भी जिक्र किया है, जो उनके निकाह से एक हफ्ता पहले चल रहे थे. ऐसे में मीडिया से छुप कर घर के कमरे में बंद रहना, पिछले दरवाजे से बाहर जाना, ये सब मुसीबते उन्हें झेलनी पड़ी. वो भी इसलिए क्यूंकि मीडिया जब भी इन दोनों की साथ में कोई झलक देखता था, तो बेतुकी कहानियां बना कर उसे पेश करता था.

इसके साथ ही सानिया ने ये भी बताया कि, इन सब से परेशान होकर शोएब उनके घर रहने लगे थे. मगर जब इस बारे में लोगों को मालूम हुआ, तो उनका कहना था, कि इस्लाम ये सब कबूल नहीं करता. वही सानिया का कहना था, कि शोएब उनके घर में रहते जरूर थे, पर वे दोनों एक फ्लोर पर नहीं रहते थे. उनके चार मंजिला घर में शोएब और वो अलग अलग ही रहते थे. मगर तब किसी ने सानिया की बात नहीं मानी. जिसके चलते घर के बड़ों ने ये तय किया कि, अब निकाह से पहले शोएब को किसी होटल में शिफ्ट कर देना चाहिए. इसके साथ ही सानिया ने अपनी किताब में ये भी बताया है, कि कैसे वो निकाह वाली रात होटल के बैक डोर से होते हुए किचन के रास्ते से बाहर निकली थी.

यहां तक कि सानिया ने अपनी बुक में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ये भी लिखा है, कि कैसे शोएब ने उन्हें प्रपोज किया था. इस किस्से के बारे में लिखते हुए सानिया बताती है, कि 2010 में ही उनकी शोएब से ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात हुई थी. उस समय सानिया अपने पिता और कोच के साथ बैठ कर डिनर कर रही थी. बस तभी शोएब उनकी टेबल पर आए और उन्हें हेलो कहा. इसके बाद फोन पर उनकी बातें शुरू हुई और उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ती गई. इसके इलावा शोएब से वो दो तीन बार मिल चुकी थी. सानिया का कहना था, कि शोएब की सादगी ने उनका दिल जीत लिया था.

गौरतलब है, कि शोएब ने ही सानिया से मुलाकात के कुछ महीनो बाद ये कहा था, कि चाहे जब भी हो, पर शादी मुझे तुमसे ही करनी है. इसलिए मैं ये बात अपनी मां को बताने जा रहा हूं. सानिया ने बताया कि उन्होंने बिना किसी ड्रामे के मुझे प्रपोज़ कर दिया. इसके इलावा सानिया को जब इस बात का पता चला कि रेस्टोरेंट में शोएब का आना कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि उसकी प्रीप्लानिंग थी, तो वह हैरान रह गई. दरअसल शोएब उन्हें पहले से ही पसंद करते थे.

वहीं सानिया के परिवार को शोएब के पाकिस्तानी होने के साथ साथ उसके खेल की भी चिंता थी. ऐसे में सानिया ने जब इस बारे में शोएब से बात की, तो उनकी बातों ने सानिया को राहत दी. इस बारे में शोएब ने कहा, कि निकाह के बाद आप अपनी मर्जी से टेनिस खेल सकती हैं. मुझे तो आप पर नाज होगा. बस इसी वक्त सानिया ने शोएब की होने का फैसला कर लिया. फिर दोनों एक दूसरे के होकर, हिंदुस्तान और पाकिस्तान छोड़ दुबई जाकर बस गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...