12वीं-13वीं सदी में फ्रांस से शुरू होने वाला खेल, ‘टेनिस’ आज एक विश्वप्रसिद्ध खेल है. मूलतः दो या चार खिलाड़ी के बीच खेला जाने वाला यह खेल एक शांत प्रिय खेल है.

लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आज क्रिकेट और फुटबॉल जितना विश्वप्रसिद्ध है उतना टेनिस नहीं है. आप मानें या ना मानें टेनस का अपना ही रुतबा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण सानिया मिर्जा हैं. भारत जैसे क्रिकेट प्रिय देश में सानिया मिर्जा अकसर ही सुर्खियों में रहती हैं.

हर खेल का अपना दर्शक होता है प्रशंशक होता है. और इन खेलों में अजीबोगरीब घटनाएं तो आम बात है फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल. अन्य खेलों के तरह ही टेनिस जैसे खेल में भी कई अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे. चलिए आज हम आपको बता रहे हैं टेनिस मैच के दौरान हुई सबसे चौंकाने वाली घटनाओं के बारे में.

टेनिस प्लेयर को मारा चाकू

30 अप्रैल 1993 को खेल जगत के लिए एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी थी. तत्कालीन नंबर-1 खिलाड़ी यूगोस्लाविया की मोनिका सेलेस को एक मैच के दौरान एक सिरफिरे फैन ने हजारों दर्शकों के बीच मैदान पर ही चाकू घोंप दिया था. इस दिन को टेनिस इतिहास का काला दिन माना जाता है. मोनिका की इस हमले में जान जाते-जाते बची थी.

रोती हुई मां को देखकर नडाल ने रोका मैच

आमतौर पर एग्रेसिव समझे जाने वाले नडाल ने हाल ही में एक एग्जीबिशन में अपना अलग रूप दिखाया. मैच के दौरान एक दर्शक महिला की बेटी कहीं खो गई थी. महिला रोते हुए अपनी बेटी को ढूंढने लगी. मैच खेल रहे नडाल को जैसे ही ये दृश्य दिखा, उन्होंने मैच रोकने का इशारा किया. इसके बाद उस महिला को अपनी बेटी मिल गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...