जिंदगी के उतार चढ़ाव और जेल देख चुके संजय दत्त की कहानी में इतने ट्विस्ट हैं की उन पर एक फिल्म बनने जा रही है, इस फिल्म में उनका खुद का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे है. हालांकि इस फिल्म को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे हैं की रणबीर कपूर के लिए संजय दत्त बनना काफी मुश्किल रहेगा, क्योंकी जहां एक तरफ संजय लम्बे चौड़े डीलडौल की पर्सनलिटी के मालिक हैं, वहीं रणबीर कपूर के शरीर में लचक नजर आती है.

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पहले ही आ चुका है. हालांकि फिल्म ‘भूमि‘ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अब इस फिल्म में रणबीर का दूसरा लुक भी लीक हो गया है.

अपने पहले लुक में रणबीर संजय के जवानी के दिनों वाले अंदाज में नजर आए थे, लेकिन अब नई फोटोज में वह संजय के करंट लुक में नजर आ रहे हैं. पहली बार में फोटो को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पांएगे कि ये संजय दत्त नहीं रणबीर कपूर हैं.

वैसे इसमें दो राय नही है की रणबीर कपूर एक बेहद मंझे हुए कलाकार है जिन्होंने फिल्म रॉक-स्टार और बर्फी से अपने आलोचकों तक को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने ऐसा करने के लिए 250 घंटे का संजय दत्त से जुड़ा फुटेज भी देखा है. इनमें फिल्म, वीडियो, इंटरव्यू वगैरह शामिल हैं. राजकुमार हिरानी पहले भी संजय दत्त से जुड़ी फिल्में बना चुके हैं, जिनमें मुन्नाभाई सीरीज की फिल्में शामिल हैं.

संजय दत्त की बायोपिक में संजय की पत्नी मान्यता दत्त के किरदार में दिया मिर्जा होंगी. जबकि ‘मसान’ फेम विकी कौशल संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...