खुले आसमान के नीचे हवा से बातें करते हुए बाइक ड्राइव करना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन गर्मी के सीजन में तेज धूप और गर्मी के चलते आपके इस शौक पर पानी फिर जाता है. गर्मी के सितम की वजह से धूप में बाइक का सफर मजा नहीं बल्कि सजा बन जाती है. आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए हम आपको बता रहे हैं गर्मी में सुरक्षित बाइक चलाने के जरूरी उपाय…
1. क्या आप कूलिंग वेस्ट के बारे में जानते हैं. ये इस समय तेजी से चलन में आया है. ये एक प्रकार का जैकेट होता है, जिसे आप अपने कपड़े के भीतर पहन सकते हैं. ये कपड़े और फैब्रिक दोनों ही टाइप में आता है. फैब्रिक मटैरियल में आपको बैट्री भी मिलती है जिसमें एक डिवाइस लगा होता है जिससे आपकी जैकेट ठंडी होती रहती है.
2. गर्मी में बाइक ड्राइव करते समय कोशिश करें कि हल्के रंग के कपड़े पहनकर घर ही से बाहर निकलें, क्योंकि डार्क कलर से उष्मा का उत्सर्जन ज्यादा होता है जिससे आपको गर्मी ज्यादा लगेगी.
3. सफेद रंग के हेल्मेट का इस्तेमाल करना बेहतर साबित होता है. मुख्य कारण ये है कि, इससे आपका सिर कम से कम गर्म होगा. यदि आपके पास सफेद रंग का हेल्मेट न हो तो ऐसा हेल्मेट लें जिसमें वेंट जरूर हो ताकि हेल्मेट के भीतर ज्यादा गर्मी ना पहुंचे.
4. जब भी आप धूप में निकलें अपने पूरे हाथों पर फुल हैंड ग्लव्स का प्रयोग करें. इससे न केवल आपका हाथ जलेगा बल्कि आपकी बाहें काली होने से भी बचेंगी.
5. जब भी आप अपनी बाइक को खड़ी करें तो उसे कॅवर करना ना भूलें. क्योंकि इस तेज गर्मी की सीधी धूप आपके बाइक के रंग को खराब कर सकती है.
6. बाइक के लिये थोड़ा सा इंजन ऑयल लेना ना भूलें, क्योंकि बाइक के गर्म होने पर, ये ऑयल उसके इंजन को ठण्डा करेगा.
7. इस भयानक गर्मी में अपने साथ पानी की एक बॉटल अवश्य रखें, क्योंकि गर्मी में पानी से बढ़कर दूसरा जीवनदाता और कोई नहीं है. इसके अलावा ये आपको डीहाईड्रेशन से भी दूर रखेगा.
8. बाइक राइडिंग से पहले यह चेक कर लें कि आपके बाइक के टायर्स की स्थिति कैसी है, ये अच्छी हालत में हैं या नहीं.
9. बाइक राइडिंग के दौरान बीच में एक नियमित अंतराल पर ब्रेक लेते रहें. कुछ देर बार फिर राइडिंग शुरू करें.
10. इस मौसम में आपको फुल स्लीव्स वाला समर आर्मर पहनना चाहिए, ताकि गर्मी का सीधा प्रभाव आपकी त्वचा पर न पड़े.