दिल्ली के नौजवान खिलाड़ी संजू सैमसन के धुआंधार शतक, अंतिम ओवरों में क्रिस मॉरिस की आतिशी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल 10 के नौवें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 97 रनों के विशाल अंतर से रौंदा.

दिल्ली के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और पुणे के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. पुणे की पारी को 108 रनों पर ही समेटने के दौरान दिल्ली ने एक ऐसा कारनामा कर डाला जो आइपीएल के 10 सालों के इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई.

दरअसल दिल्ली ने 16.1 ओवर में ही पुणे की पारी समेट दी. आश्चर्य कि बात ये है कि ये सभी 10 विकेट कैच आउट थे. ये अपने आप में एक अद्भुत रिकॉर्ड है क्योंकि आइपीएल के 10 सालों में दिल्ली ही इकलौती ऐसी टीम रही जिसने अपनी विपक्षी टीम के सारे विकेट कैच आउट द्वार झटकाए हो.

इसके साथ ही इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 साल पुराना रिकॉर्ड बदल कर रख दिया. दिल्ली ने पावरप्ले के ओवरों में कुल 62 रन बनाए इससे पहले साल 2012 में दिल्ली की टीम पावरप्ले में इतने रन जोड़ पाई थी.

दिल्ली ने आखिरी 4 ओवर में 76 रन जुटाए जो कि आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वाधिक स्कोर है. पहले और दूसरे पायदान पर आरसीबी की टीम है. जिसने एक बार 4 ओवर्स में 89 रन और दूसरी बार 77 रन जोड़े हैं.

दिल्ली की टीम के लिए पावरप्ले से मैच के अंत तक संजू सैमसन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की पारी खेली. सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. संजू ने 15 पारियों के बाद आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया है.

सैमसन की आतिशबाजी पारी

सैमसन ने आईपीएल 10 के पहले शतक के दौरान 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने नौ गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 38 रन बनाए जिससे टीम चार विकेट पर 205 रन का अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

सैमसन का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 76 था

इससे पहले सैमसन का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 76 था जो उन्होंने 2015 के आईपीएल में बनाया था. यह उनके टी-20 करियर का भी सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 87 था जो उन्होंने झारखंड के खिलाफ 2015 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाया था.

संजू ने इस पारी का श्रेय द्रविड़ को दिया

बता दें कि अप्रैल 2012 के बाद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने 200 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे. संजू की पारी की बदौलत दिल्ली ने बुरे रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. संजू ने इस पारी के लिए पूर्व क्रिकेटर राहुल द्विड़ को श्रेय दिया है.

कौन हैं संजू सैमसन?

11 नंवबर 1994 को केरल में तिरुवनन्तपुरम के पुलुविला में जन्मे संजू एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. उन्हें केरल का एक उभरता हुआ चेहरा माना जा रहा है. संजू बैटिंग और विकेट कीपिंग दोनों में तकनीकी रूप से बढ़िया माने जाते हैं. संजू की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री 17 साल की उम्र में केरल के लिए विदर्भ के खिलाफ हुई थी.

संजू सैमसन के पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के ये क्रिकेटर आईपीएल में जमा चुके हैं शतक

एबी डि'विलियर्स 105 नाबाद

डेविड वॉर्नर 107 नाबाद

वीरेंद्र सहवाग 119

केविन पीटरसन 103 नाबाद

डेविड वॉर्नर 109 नाबाद

क्विंटन डी कॉक 108

संजू सैमसन 102

आईपीएल में भारत के शतकवीर

मनीष पांडे

युसूफ पठान

मुरली विजय

पॉल वल्थाटी

सचिन तेंदुलकर

वीरेंद्र सहवाग (2)

अजिंक्य रहाणे

रोहित शर्मा

सुरेश रैना

रिद्धिमान साहा

विराट कोहली (4)

संजू सैमसन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...