इन दिनों कलर्ड बाल बहुत ज्यादा ट्रैंड में हैं. कुछ महिलाएं अपने बालों को पूरी तरह कलर करना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जो सिर्फ बोल्ड कलर्स से हाईलाइट करना पसंद करती हैं.
कलर्ड हेयर हमारे लुक को पूरी तरह चेंज कर देते हैं और खुशी की बात यह है कि आजकल महिलाएं इस बारे में काफी जागरूक भी हो गई हैं कि उन का हेयर प्रोडक्ट अमोनिया फ्री हो ताकि उन के बालों को नुकसान न हो. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बस इतना ही काफी नहीं है, क्योंकि धूप आप के कलर्ड बालों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है. आइए, जानते हैं विस्तार से:
खतरनाक है धूप का असर
जब हम धूप में निकलते हैं तो सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावौयलेट किरणों का न सिर्फ हमारी त्वचा पर कुप्रभाव पड़ता है, वरन वे बालों की खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा देती हैं. इतना ही नहीं, अगर बालों को कलर करा रखा हो, तब तो ये बालों के लिए और अधिक हानिकारक साबित होती हैं.
वैसे तो सूर्य की अल्ट्रावौयलेट किरणों के हानिकारक प्रभाव से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन बालों पर रंग अच्छा आए, इस के लिए उन पर कलर करने से पहले ब्लीच का प्रयोग जरूर किया जाता है, जिस के कारण जब भी बाल अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आते हैं तो वे बहुत ही जल्दी रूखे व बेजान हो जाते हैं और उन की खूबसूरती खो जाती है.
कैसे करें बचाव
हौट औयल ट्रीटमैंट: समयसमय पर कलर्ड बालों पर हौट औयल ट्रीटमैंट करती रहें, क्योंकि कलर्ड बालों को नौर्मल बालों की तुलना में अधिक मौइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है. यह धूप में बालों को डैमेज होने से रोकता है.
अलकोहल फ्री प्रोडक्ट: आजकल बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में आ गए हैं, जो कलर्ड बालों को धूप के हानिकारक प्रभाव से बचाते हैं. आप अपने बालों के टाइप के अनुसार उन का चुनाव कर सकती हैं. लेकिन उन्हें खरीदते समय इस बात का खास खयाल रखें कि वे अमोनिया और अलकोहल फ्री हों वरना बालों को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
स्कार्फ का प्रयोग: धूप में निकलने से पहले अपने बालों को हैट या स्कार्फ से कवर कर लें. इस से आप के बाल धूप के संपर्क में आने से बचेंगे और उन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना भी कम हो जाएगी.
सही प्रोडक्ट का चुनाव: हमेशा बालों पर ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें जिन्हें खासतौर पर कलर्ड बालों के लिए बनाया गया हो, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का निर्माण इस तरह से किया जाता है कि वे आप के कलर्ड बालों को न सिर्फ धूप के प्रभाव से बचाते हैं, बल्कि और भी कई प्रकार की समस्याओं से दूर रखते हैं.
खुले न हों बाल: जब भी धूप में जाएं तो बालों को खुले रखने के बजाय पोनीटेल या बन बना लें. इस से बालों के डैमेज होने की संभावना कम हो जाती है, क्योंकि सारे बाल एकसाथ धूप के संपर्क में नहीं आते.
स्विमिंग के दौरान रखें ध्यान: जब भी स्विमिंग के लिए जाएं तो हमेशा किसी अच्छे हेयर प्रोटैक्शन सीरम का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि जब भी सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावौयलेट किरणें पानी पर पड़ती हैं तो उन का हानिकारक प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है.
स्टाइलिंग न पड़ जाए महंगी: कभी हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का प्रयोग कर के धूप में न जाएं, क्योंकि यह बालों को बुरी तरह डैमेज कर देता है.
– डा. विवेक मेहता, पुलत्स्या कैडल स्किन केयर सैंटर के डर्मैटोलौजिस्ट