बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों का मिश्रण है क्रिकेट. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा की क्रिकेट को गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. बल्लेबाज द्वारा खेला गया हैरान कर देने वाला शॉट सभी के जहन में बस जाता है. कई बार तो गेंदबाज ऐसे शॉट से सख्ते में आ जाते हैं और हैरान हो जाते हैं.
कई बार बल्लेबाज किसी गेंद पर इतना लंबा छक्का जड़ देता है कि गेंद स्टेडियम से बाहर तक चली जाती है. क्रिकेट फैंस इसपर स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाते हैं लेकिन गेंदबाज इसे जिंदगीभर नहीं भूल पाता. आइए आज आपको कुछ ऐसे ही शानदार छक्कों के बारे में..
अल्बर्ट ट्रॉट
1938 में इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए इतना लंबा छक्का मारा था कि गेंद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन को ही पार कर गई थी. 79 साल बाद आज तक भी कोई इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है. आपको जानकर शायद यकीन ना हो लेकिन इस छक्के की लंबाई 164 मीटर थी. इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का माना जाता है. अल्बर्ट ट्रॉट 1938 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए खेले है.
एलबी मॉर्कल
2008 में प्रज्ञान ओझा की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने पिछली टांग पर बैठकर गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया था. 125 मीटर लंबा ये सिक्स इतना ऊंचा था कि कैमरामैन इसे शूट तक नहीं कर पाया था. इसके बाद नई गेंद मंगवानी पड़ी थी.
प्रवीण कुमार
आपको इस गेंदबाज का नाम यहां पढ़कर हैरानी हो, मगर ये सच है कि 2008 में यूसुफ पठान की गेंद पर हैरअंगेज शॉट मारकर प्रवीण कुमार ने गेंद को 124 मीटर दूर तक पहुंचा दिया था. उस दौरान गेंद सिर्फ स्टेडियम की छत छूने से जरा-सी रह गई थी.
क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बीबीएल टूर्नामेंट में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रहे क्रिस लिन ने शॉन टेट की 147 किमी/प्रति घंटा की गति से फेंकी गई गेंद पर 121 मीटर का छक्का जड़ा था. इस दौरान गेंद स्टेडियम की छत के ऊपर जा पहुंची थी.
कोरी एंडरसन
वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने 2014 में ईशांत शर्मा की गेंद पर 120 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया था. इतने ही लंबे छक्के मारने की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट और रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में इस कारनामे को किया है.
युवराज सिंह
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 70 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान युवराज ने ब्रेट ली की एक गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस सिक्स को लोग आजतक नहीं भूल सके हैं. आपको बताते चलें कि क्रिस गेल और रॉस टेलर ने भी आईपीएल में इतना ही लंबा छक्का जड़ा है.
डेनियल क्रिस्टियान
2015 में लीग मैच में होबार्ट की ओर से खेलते हुए डेनियल क्रिस्टियान ने हरीकेंस के खिलाफ 117 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस पारी के दौरान डेनियल महज 33 रन ही बना सके थे.
एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉन्ग ऑफ में 112 मीटर लंबा छक्का मारा था. धोनी हैलीकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर हैं. इस बार भी आईपीएल में फैंस को उनके इसी तरह के प्रदर्शन की आस है.