टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में  लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के लव एंगल दिखाया जा रहा है. फैंस को दोनों की प्रेम कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताता हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा था कि अक्षरा का एक्सीडेंट हो गया था. अभिमन्यु ने ही उसकी जान बचाई थी और खुद  उसका ऑपरेशन किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अक्षरा धीरे-धीरे ठीक होती नजर आएगी. तो दूसरी तरफ बिड़ला परिवार आरोही के लिए हल्दी भेजेगा क्योंकि वो उनके घर की बहू बनने वाली है. और यह हल्दी गलती से पहले अक्षरा पर गिरेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा छोड़ेगी कपाड़िया हाउस? समर और नंदिनी होंगे अलग!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀʏᴇsʜᴀ? (@pranalixcastle)

 

शो के आने वाले एपिसोड में फिल्मी ट्रैक देखने को मिलेगा. जी हां, अक्षरा अभिमन्यु के साथ भागने का फैसला करेगी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे और शादी कर लेंगे. तो दूसरी तरफ आरोही को जब अक्षरा और अभिमन्यु के बारे में पता चलेगा तो वह पूरी तरह टूट जाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक तो श्रुति करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ? ????? ????? ? (@_abhira_love_)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सर्जरी के दौरान पता चलता है कि दुर्घटना में अक्षरा की वोकल कॉर्ड पर गंभीर चोट आई है इसलिए महिमा अभिमन्यु को सावधान रहने के लिए कहती है. तो दूसरी ओर आरोही परिवार को सूचित करती है, ऐसे में गोयनका और बिर्ल्स अस्पताल पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: पाखी की सच्चाई आएगी सामने! क्यों जाना चाहती है अमेरिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...