सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 में एक बार फिर से डबल एलिमिनेशन का गाज गिर गया है. सलमान खान ने वीकेंड के वार में पहले तो सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. इसके बाद से सलमान खान ने 2 कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
मेकर्स के इस फैसले से सभी घरवालों को काफी ज्यादा तकलीफ हुआ है. अचानक घर से 2 लोग कैसे जा सकते हैं. इस हफ्ते राजीव आदातिया और राखी सावंत के पति रितेश घर से बेघर हुए हैं. इन दोनों ने बीती रात घर को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ जल्द शुरू करेंगी Tiger 3 की शूटिंग, नहीं जाएंगी हनीमून मनाने
कम वोट्स के चलते राजीव आदातिया और राखी सावंत के पति का पत्ता घर से साफ हो चुका है. वहीं अभिजीत बिचकुले को भी कंटेस्टेंट कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. फैंस इन तीनों सदस्यों को वोट नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : जानें कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर
खबर ये भी है कि बिग बॉस के घर से बाहर जानें के बाद भी रितेश की परेशानियां कम नहीं होने वाली है. कुछ समय पहले ही रितेश की पहली पत्नी ने उनपर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए रितेश की पत्नी ने दावा किया है कि उनका तालाक रितेश से नहीं हुआ है. ऐसे में रितेश राखी के पति कैसे हो सकते हैं. इसके अलावा रितेश की पत्नी ने कहा कि वह एनआरआई नहीं है. ना ही उसके पास कोई कंपनी है.
अब रितेश और राखी के रितेश का सच बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद ही पता चलेगा कि इन लोगों का क्या होने वाला है.