आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारी स्मार्ट्स ऐप आपकी पहचान को चुटकियों में सार्वजनिक कर देने में सक्षम होती हैं और ये बात आपको पता ही नहीं चलती. एक ऐसा ही ऐप है, ‘ट्रूकॉलर ऐप’, जिससे लगभग सारे स्मार्टफोन उपयोगकर्ता परिचित ही होते हैं.
ये ऐप वही ऐप है जो अनजान नंबर की पहचान चुटकियों में आपको बता देता है. ट्रूकॉलर ऐप अपने सभी यूजर्स के स्मार्टफोन की एड्रेस बुक या जानकारी पर पहुंच कर आपकी कॉन्टेक्ट से संबंधित जानकारी तैयार करता है. अगर आपने कभी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं भी किया हो, तब भी आपका नाम और नंबर ट्रूकॉलर के डेसाबेस या सूची में मौजूद हो सकता है.
ये ऐसे होता है कि अगर आपके दोस्त या किसी परिचित के पास आपका नंबर है और फोन में सेव किया हुआ है. अगर उसने अपने फोन में इस ऐप को अपनी जानकारियों को एक्सेस करने की इजाजत दी है, तो आपका नाम भी ट्रूकॉलर पर नजर आने लगता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी डिटेल ट्रूकॉलर के डेटाबेस पर ना नजर आए, तो इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी…
1. अगर आपका फोन एंड्रायड है, तो इस ऐप को खोलें, ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड पर मौजूद पीपल आइकन पर जाकर क्लिक करें. अब सेटिंग्स में अबाउट (About) पर जाएं और डीएक्टीवेट अकाउंट ऑप्शन पर जाकर अपना अकाउंट डिक्टीवेट कर दें.
2. अगर आपका फोन आई-फोन है, तो इस ऐप को खोलें और टॉप में राइट साइड की तरफ मौजूद बन गियर आइकन पर क्लिक कर, अबाउट ट्रूकॉलर साइन पर जाकर अपना अकाउंट डिएक्टीवेट कर दें.
3. अगर आपका फोन विंडोज फोन है, तो ट्रूकॉलर ऐप पर जाकर आपको नीचे की तरफ राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करना है और फिर सेटिंग में जाकर अपना आकाउंट डीएक्टिवेट करना है.
4. ट्रूकॉलर अकाउंट को बंद करने के लिए आप सर्विसेज से अपने नंबर को हटा सकते हैं. नंबर हटाने के लिए ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाकर अपने देश के कोड के साथ अपना नंबर डालें. यहां अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं, वेरिफिकेशन के लिए दिया गया कैप्चा डालें और अनलिस्ट पर किल्क कर दें.
इस ट्रूकॉलर ऐप के मुताबिक ऐसा करने के अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के बाद आपके नंबर को वहां से हटा दिया जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपका नंबर हमेशा इस सर्विस में मौजूद नहीं रहेगा. आपको दोबारा इन तरीकों को इस्तेमाल करने की जरुरत पड़ सकती है.