यह बात तो आप जानते ही हैं कि गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना कानूनन जुर्म है. क्योंकि इससे बड़ा हादसा होने का खतरा होता है और आपकी जान भी जा सकती है.
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जिनकी मदद से आपको गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करने के लिए फोन को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मजे की बात तो ये है कि इनकी मदद से साथ-साथ में आप अपनी गाड़ी के बारे में भी काफी कुछ जान पाएंगे.
टॉर्क : यह ऐप है टॉर्क, जिसकी बात हम सबसे पहले कर रहे हैं. यह ऐप आपको आपकी गाड़ी के बारे में काफी जानकारी देता है. पर इससे संबंधित एक अहम बात है जो आपको ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप अपनी गाड़ी की इंजीनियरिंग को समझने में बहुत अच्छे हैं तो इस ऐप एडॉप्टर को आप खुद से अपनी गाड़ी में लगाने की कोशिश न करें.
'रीड इट टू मी' ऐप : यह ऐप, एक बहुत ही शानदार ऐप है. यह गाड़ी चलाते वक्त आपके फोन पर आने वाले सभी संदेशों को आपको पढ़ कर सुना सकता है. फोन पर बस नहीं, यह 'रीड इट टू मी' ऐप सोशल मीडिया पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन को भी आपको पढ़कर सुना सकता है.
इस ऐप का कमांड आपके पास ही रहता है, जिससे आप यह चुनकर यह तय कर सकें कि कौन से नोटिफिकेशन ये आपको पढ़ कर सुनाए. अगर कुछ लोगों के मैसेज आप नहीं सुनना चाहते हैं, तो उसके लिए भी इसमें सेटिंग संभव है.
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए आप अपनी आवाज को शब्दों में तब्दील करके मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं.
'कैम ऑन रोड' ऐप : इस ऐप को रजिस्टर करने पर. ऐप कंपनी आपको करीब तीन घंटे तक की रिकॉर्डिंग की सुविधा मुफ्त देती है जिससे कि आप कार में घूमने जाते वक्त करीब 2 गीगाबाइट तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ओबीडी टू एडॉप्टर : आजकल आने वाली गाड़ियों के बारे में आधी सी जानकारी गाड़ी के इंजन से ही हो जाती है. अपनी गाड़ी के लिए ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स यानि ओबीडी टू एडाप्टर खरीदकर आप अपनी गाड़ी के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. आजकल की सभी गाड़ियों के इंजन में एक ओबीडी पोर्ट होता है. बस इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर दीजिए उसके बाद गाड़ी की रफ़्तार, माइलेज और डैशबोर्ड के सभी अलर्ट्स आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएंगे और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी.
इस ऐप को आपके रूट के बारे में भी जानकारी होती है तो यो आपको पेट्रोल बचाने के लिए अच्छे रूट्स का सुझाव भी देता रहता है.