गेंद को 6 रनों के लिए मैदान के बाहर भेजने की कला में हर बल्लेबाज निपुण होना चाहता है. काफी कम बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जमाये है. हालांकि क्रिकेट बॉल को मैदान से बाहर भेजना कोई बड़ी बात नहीं है पर 6 बार लगातार काफी मुश्किल है.

6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजो में युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के बारें में तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों क्रिकेटर के अलावा भी कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अभी तक सिर्फ 2 बल्लेबाज ये कारनामा कर पाए हैं. तो आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारें में जिन्होंने क्रिकेट का सबसे मुश्किल रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

गैरी सोबर्स, वेस्टइंडीड

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. सोबर्स ने 1968 में नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए स्पिन गेंदबाज मैलकम नैश की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के जड़ दिए. दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में एक गिने जाने वाले सोबर्स को डॉन ब्रेडमैन ने फाइव इन वन क्रिकेटर कहा था.

रवि शास्त्री, भारत

भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 6 लगातार गेंदों में 6 छक्के लगाए. शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर तिलक राज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर ये मुकाम हासिल किया. इस मैच में शास्त्री ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाया था.

हर्शल गिब्स, साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने घरेलू मैचों में ये कारनामा किया था. गिब्स ने 2007 विश्व कप में नीदरलैंड के गेंदबाज वान बुगें की एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़े.

युवराज सिंह, भारत

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ इस कारनामा को अंजाम दिया. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें. युवराज पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने एक तेज गेंदबाज को लगातार 6 छक्के लगाए. इससे पहले जिन भी बल्लेबाजों ने ये मुकाम हासिल किया था उन्होंने स्पिन गेंदबाजों को निशाना बनाया था, लेकिन युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को 6 लगातार छक्के जड़ कर ये मुकाम हासिल किया था.

जॉर्डन क्लार्क, इंग्लैंड

वैसे देखा जाए, तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ऐसे बल्लेबाज हुए है जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. और इस लिस्ट में इंग्लैंड के जॉर्डन क्लार्क का नाम भी आता है. ये कारनामा करने वाले वे पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं. खास बात ये रही कि क्लार्क ने सभी छक्के मिडविकेट के ऊपर एक ही तरह का शॉट खेलते हुए लगाए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...