“पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब” यह कहावत अब धीरे धीरे गलत साबित हो रही है. आज खेलों के प्रति लोगों का नजरिया तेजी से बदल रहा है. लोगों का खेल की तरफ झुकाव बढ रहा है. कुछ विशेषज्ञों की मानें तो खेल से दिमाग और शरीर दोनों ही स्वस्थ रहता है.

कुछ खेल आसानी से घर में या घर के बाहर खेले जा सकते हैं तो कुछ खेल ऐसे भी है जिन्हें पैसे वालो का खेल कहा जाता है और जिन्हें खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योकि इन खेलो के उपकरण ही इतने महंगे आते है की यह आमजन से दूर हो जाते है और यह हर समय भी नहीं खेले जा सकते.

तो आज जानिए दुनिया के ऐसे ही कुछ खेल के बारे में जिसे खेलना हर किसी के बस की बात नहीं.

घुड़सवारी

यह दुनिया के सबसे पुराने और प्रसिद्ध खेलो में से एक है. इस खेल में घोड़े में ऊपर बैठकर किसी वस्तु का पीछा करना होता है. घुड़सवारी एक लेकप्रिय खेल है लेकिन बहुत महंगा होने के कारण इस खेल को बहुत ही कम लोग खेल पाते हैं. इस खेल में घोड़े का रखरखाव, भोजन, देखभाल और ट्रेनिंग तो महंगी है ही इसके अलावा खेलो के दौरान घोड़े को एक से दुसरे स्थान पर ले जाना भी महंगा कार्य है.

फार्मूला 1

फार्मूला 1 दुनिया में सबसे प्रसिद्ध खेलो में से एक है लेकिन बहुत महंगा भी. इस खेल की एक विशेष बात यह है की इस खेल के खिलाड़ी के पास खुद की कार होनी चाहिए जो दुनिया की बहुत ही महंगी स्पोर्ट्स कार होती है. आमतौर पर यह रेसिंग गेम है, जिसमे ड्राईवर को अलग-अलग प्रकार के रास्ते पर ड्राइव करना पड़ता है.

पोलो

पोलो अनेक देशो में बहुत लोकप्रिय है जैसे ब्रिटेन. लेकिन यह खेल अपने बहुत ही महंगे होने के कारण हमेशा से ही अति धनी लोगो और रईस परिवारों से सम्बंधित रहा है. इस खेल के इतने महंगे होने का कारण इस खेल से सम्बंधित घोड़ा और खेल उपकरण है. तथा अधिकतर पोलो खिलाडियों को कम से कम चार घोड़े तो बैकअप के लिए ही रखने पड़ते हैं.

विंगसूटिंग

विंगसूट एक बहुत ही अलग तरह का और दिलचस्प खेल है. इस खेल में खिलाडी को ऊंची जगह से हवा में विंगसूट पहनकर छलांग लगानी होती है और विंगसूट की सहायता से ही हवा में ज्यादा से ज्यादा देर तक तैरना पड़ता है. लोगो को यह जानकार हैरानी होगी की एक विंगसूट की कीमत लगभग 2,500 डॉलर तक ही होती है.

नौकायन

इस खेल में सबसे ज्यादा आवश्यकता बोट की होती है और प्रत्येक खिलाड़ी के पास खुद की नाव होना जरूरी है तथा इसके अलावा नाव के ऊपर लगने वाले पाल और अन्य उपकरण होना भी आवश्यक है. इस खेल में इस्तेमाल की जाने वाली ‘पाल नौका’ करीब 2 मिलियन डॉलर तक की हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...