आखिरकर एक लंबे इंतजार के बाद इंडियन आइडल 12 का विजता दर्शकों को मिल गया. जिसका इंतजार सभी लोगों को लंबे समय से था. 15 अगस्त केे दिन पवनदीप राजन ने सभी प्रतियोगी को पीछे छोड़ ट्रॉफी जीत लिया औऱ इंडियन आइडल का ताज अपने सर कर लिया.
पवनदीप राजन के इस जीत से सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, उनकी लोकप्रियता पहले से और भी ज्यादा बढ़ गई है. वैसे भी शो में पवनदीप और अरुणिता के जीतने का कयास लगाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से है प्रेरित सीरियल ‘‘तेरा मेरा साथ रहे’’का
हालांकि यह शो सभी कंटेस्टेंट के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा है. हालांकि ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप ने जो बयान दिया है उससे सभी फैंस काफी ज्यादा चौक गए हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान पवनदीप ने कहा कि मुझे ट्रॉफी मिलने के बाद भी मैं काफी ज्यादा खुश नहीं था, क्योंकि फाइनल तक आने वाले सभी कंटेस्टेंट विजेता ही है. ट्रॉफी मेरे अलावा अगर किसी औऱ को भी मिलती तो भी मैं काफी ज्यादा खुश होता.
ये भी पढ़ें- Barrister Babu : बोंदिता को किडनैप करेगा अनिरुद्ध, हवेली में होगा हंगामा
आगे उन्होंने कहा कि हम सबका साथ यहीं तक नहीं था, हम लोग आगे भी एक -दूसरे के कंटैक्ट में रहेंगे और एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. हम साथ मिलकर काम करेंगे.
शो में सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले आएं थे, जो अपने बच्चों को पर्फार्मेंस देते देख काफी ज्यादा खुश हो रहे थें. सभी कंटेस्टेंट ने अपना -अपना बेहतर दिया था, वहीं पवनदीप को जब ट्रॉफी मिला तो उसकी मां खुशी से रोने लगी थी.
15 अगस्त का दिन सभी कंटेस्टेंट के लिए बहुत बड़ा दिन था. सभी को इस दिन का इंतजार था.