टीवी के लोकप्रिय एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत ने हाई डायबिटीज की वजह से अपनी एक पैर खो चुके हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने करीबी दोस्त और फैंस को दिया है. अभिनेता ने बताया कि हाई लेबल डायबिटीज की वजह से पिछले सप्ताह उनका एक पैर काट दिया गया.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से पहले उनका काम अच्छा चल रहा था लेकिन महामारी आने के बाद से उन्हें काम मिलना बंद होते गया और पारिवारिक तनाव की वजह से उनकी स्थिति खराब होती गई, जिससे उनका यह बुरा हाल हो गया.
ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hain 2 : Divyanka Tripathi की जगह लीड
एक रिपोर्ट में बात करते हु एक्टर ने अपनी आप बीती सुनाई है, उन्होंने कहा कि यह बीमारी तब शुरू हुआ जब उनके पैरों में कॉर्न बढ़ने लगा, इसका इंफेक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह मेरे दाहिने पैर में भी बढ़ता गया. पैर में ग्रैगीन डेवलप होने लगा जिस वजह से मेरे पैर को काटने पड़े.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : शो में आने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए Qurantine
आगे अभिनेता ने खुलासा किया कि जब 10 साल पहले उन्हें डाइबिटीज हुई थई, तब उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए था, आगे उन्होंने कहा कि हम अभिनेताओं के पास अक्सर समय कम पड़ जाते हैं अपना ध्यान रखने के लिए.
इन सभी चीजों से बॉडी में स्ट्रेस पैदा होता है, जो बीमारी का कारण आगे चलकर बन जाता है. शायद यही वजह है जो कि मुझे ऐसे खतरनाक बीमारी से जुझना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने बॉयफ्रेंड को दिया इतना महंगा गिफ्ट, शॉक्ड हुए Vicky Jain
यह सीरियल ये है मोहब्बते में भी नजर आ चकें हैं और फिल्म जोधा अकबर में भी इन्होंने अपनी दमदार भूमिका निभाई है. इसके अलावा भी यह कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं.
हालांकि सभी फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं. इन्हें साहस देते नजर आ रहे हैं.