सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस को लेकर इन दिनों कई तरह की बातें हो रही हैं. अब बिग बॉस 15 को लेकर कई नए चेहरे के नाम लिस्ट में जुड़ गए हैं. तो आइए जानते हैं कौन- कौन होगा इस शो का हिस्सा.

अमित टंडन अपनी पहचान बना पाने में अब तक मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. अमित को जैसे ही सलमान खान के शो का ऑफर मिला वह खुद को रोक नहीं पाएं.

ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की

टीवी की जानी मानी अदाकारा नेहा मर्दा का नाम भी इस शो के लिस्ट में शामिल हो चुका है, अब जल्द ही इस शो में नेहा  धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य में नहीं आएगा 20 साल का लीप, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी की जानीमानी अदाकारा रिद्धिमा पंडित ने भी इस शो के ऑफर को कबूल कर लिया है. अब जल्द ही रिद्धिमा भी इस शो में मस्ती करती नजर आएंगी.

ये दिल आशिकाना में नजर आ चुके करण नाथ भी इस शो में नजर आएंगे, करण नाथ को लंबे समय बाद देखने के लिए फैंस हैं बेताब.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 : सिमर के खिलाफ साजिश करेगी रीमा, बहन को करेगी घर से बाहर

दिव्या अग्रवाल को इस शो में आने के लिए मकर्स पिछले तीन साल से अप्रोच लगा रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ कारणों से दिव्या इस शो में आने से बच रही हैं.

रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस सना मकबूल अब जल्द बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी.

खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे एक्ट्रेस अर्जुन बिडजलानी भी बिग बॉस 15 के लिए फाइनल हो चुके हैं.

अब देखना यह है कि इस शो में औऱ भी कौन-कौन से सितारे हैं जो शो का हिस्सा बनेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...