केन्या में जन्मी और तीन वर्ष की उम्र से अभिनय व गायन करती आ रही अनीशा मधोक किसी परिचय की मोहताज नही है.वह अंग्रेजी,पंजाबी, हिंदी, स्पैनिश, उर्दू,फारशी के साथ ही थोड़ा बहुत हि ब्रू भाषा की भी जानकार हैं.वह बैलेट और कत्थक का फ्यूजन नृत्य अपनी एक अलग शैली में करती हैं.वह बहुत जल्द फिल्म ‘‘बुलीहाई‘‘ से हॉलीवुड में कदम रखने रही हैं.जबकि गायन में वह नौवें स्थान पर हैं.उन्होंने प्रतिष्ठित गायक जसबीर जस्सी के नए संगीत वीडियो ‘‘दिलमंगड़ी‘‘ के फारसी बिट्स के लिए अपनी आवाज दी है.‘‘यूट्यूब’’पर मौजूद ‘‘दिलमंगड़ी‘‘, एक पंजाबी ट्रैक है,

ये भी पढ़ें- Randeep Hooda को मायावती पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, UN के ब्रांड

जिसे गोवा में फिल्माया गया गया था.
संगीत वीडियो के चलन की चर्चा चलने पर अनीशा मधोक ने कहा-‘‘मुझे लगता है कि संगीत वीडियो का युग वापस आ गया है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं.मुझे  याद है कि मैं पांच साल की उम्र में एमटीवी पर गाने देखती थी , लेकिन मेरी किशोरावस्था के दौरान, आमतौर पर फिल्मी गाने ही चर्चा में बने रहते थे.और अब मैं बहुत खुश हूं कि उद्योग एक बार फिर से इतने सारे संगीत वीडियो बना रहा है.‘‘

ये भी पढ़ें- Hina Khan और Shaheer Sheikh के म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज, फैंस ने दिया ढ़ेर सारा प्यार

जसबीर जस्सी के साथ काम करना युवा अभिनेत्री अनीशा मधोक के लिए सम्मान की बात थी,जसबीर जस्सी के साथ काम करने से वह अपनी पुरानी यादों में भी खो गयी थीं.वह कहती हैं-‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे प्रतिष्ठित गायक जसबीरजस्सी के साथ शुरुआत करने का मौका मिला,जिनके लिए मैं एक गायक और रैपर के रूप में मुझ पर विश्वास करने के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे याद है कि उनका गीत ‘दिल ले गई कुड़ी‘ इतना लोकप्रिय था जब मैंने एक छोटी बच्ची थी.हर शादी में वह गाना बजता था, और संगीत वीडियो काफी प्रसिद्ध था.

मुझे  अपने नवीनतम संगीत वीडियो मेंप्रदर्शन करके अपने बचपन को फिर से जीने का मौका मिलता है.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...