कोरोना वायरस के दूसरी लहर के  बीच लगातार बुरी खबरें आ रही हैं, ऐसे में हमने कई फिल्म जगत के सितारों को भी खो दिया. लेकिन इसी बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाने में पीछे नहीं रह रहे हैं.

कुछ वक्त पहले अनुपम खेर कि पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर की मौत का अफवाह उड़ाया गया था, इसके बाद से अब परेश रावल की मौत की झूठी खबर को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा था. जिसमें लिखा गया था कि आज सुबह 7 बजे उनकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने पूरा किया Sidharth Shukla से जुड़ा ये चैलेंज,

इसी बीच इस बात की जानकारी जब परेश रावल को मिली तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अभी जिंदा हूं और सुबह 7 बजे सोने आया हूं कृप्या इस अफवाह पर ध्यान न दें, इस मजेदार रीट्वीट को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके फैंस इस खबर पर नाराजगी भी जता रहे हैं कि ये क्या हो गया.

एक यूजर ने अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा कि इसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि मार्च के महीने में परेश रावल ने कोरोना कि वैक्सीन ली थी, उसके बाद भी वह दो हफ्ते पहले कोरोना के शिकार हो गए थें.  उनहोंने इस बारे में ट्विट कर खुद ही जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है.

ये भी पढ़ें- हिना खान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फैंस के सामने हुईं इमोशनल

बता दें कि फिल्म अभिनेता परेश रावल अपनी फिल्में हेरा फेरी, हंगामा को लेकर आएं दिन चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों भी वह हंगामा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी के साथ नजर आने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...