टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, कुछ दिनों पहले ही हिना ने अपने पापा को खोया है. जिसके सदमें से अभी बाहर नहीं आ पा रही हैं. इसी बीच हिना को कोरोना भी हो गया था.
बता दें कि हिना के पिता कि जिस वक्त मौत हुई थी, उस वक्त वह कश्मीर में किसी शूट के लिए गई थी, जहां पर उन्हें इस बुरी खबर का पता चला. जिसके बाद वह टूट गईं. हिना खान अपने पिता से बहुत ज्यादा करीब थीं. हिना अपने पिता के साथ आखिरी वक्त नहीं थी इसका उन्हें काफी ज्यादा मलाल है.
ये भी पढ़ें- Ye rishta kya kehlata hai: कार्तिक को सीरत संग शादी का चैलेंज देगा
View this post on Instagram
कल रात हिना खान लाइव जुड़ी थी, जहां उनके फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे थें, जहां पर वहां आने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट अब निगेटीव आ चुकी हैं. वह लाइव आकर बताई कि उन्हें इस बात का काफी ज्यादा दुख है कि वह इस कठिन समय में अपने मां के पास मौजूद नहीं थीं.
ये भी पढ़ें- KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल, जवाब मालूम हो तो आजमाएं
हिना खान के फैंस लगातार उन्हें सात्वना दे रहे थें कि हिना आप अकेली नहीं है हम सब आपके साथ हैं. ऐसे में हिनाा खान अपने फैंस के मैसेज को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं. हिना खान को लगातार फैंस मैसेज किए जा रहे थें, जिसके बाद हिना को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था.
हिना ने अपने सभी फैंस को लाइव के दौरान थैंक्यू कहा.बता दें कि हिना खान अपने पापा से बहुत ज्यादा करीब थीं, वह अपने पापा के साथ आएं दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती थीं, जिसे देखऩा फैंस भी काफी ज्यादा पसंक करते थें.
ये भी पढ़ें- अभिनेता और निर्माता हैदर काजमी लेकर आए ओटीटी प्लेटफार्म ‘मस्तानी‘
वहीं हिना के फैंस लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि मुश्किल का वक्त है जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. हिना को वह फिर से हंसते हुए देखऩा चाहते हैं.