सब टीवी से सभी के दिलों पर राज करने वाली कविता कौशिक आज हर घर में छाई रहती हैं. ज्यादातर वह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है. कविता कौशिक अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. कई बार इस वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.
वह बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने आई थी, लेकिन कुछ वक्त में ही वह कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी. जिसके बाद वह कुछ वक्त बाद ही घर से बाहर आ गई थी. अभी तक अदाकारा बिग बॉस के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘वेल डन बेबी‘‘ को मिले इतने स्टार
Can be anything but controlled ? pic.twitter.com/C35AaV6cfA
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) April 9, 2021
हाल ही में अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपने योगासन का वीडियो शेयर किया था. जिस पर लगातार लोगों के कमेंट आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अदाकारा ने लिखा है. कुछ भी हो कंट्रोल किया जा सकता है.
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिका है कि आपको बिग बॉस में नहीं जाना चाहिए था,इससे आपके इमेज को बहुत नुकसान हुआ है. मैं आपका फैन हूं इसलिए बहुत ज्यादा परेशान हूं. इस पर कविता कौशिक ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा कि वो कहते है न एक बार आपकी इमेज खराब हो जाए तो हमेशा के लिए आपकी इमेज खराब हो जाती है लेकिन मुझे फेक रियलिटी शो से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपने काम और खुद पर भरोसा करती हूं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम अरमान कोहली के भाई का निधन, पढ़ें खबर
Its ok, like they say once you’ve spoilt your “image” you are free! Now I don’t give a fu€k about the hate or the love of those who judge someone on a fake reality show ?❤ https://t.co/HQ2JZt0FHM
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) April 9, 2021
ये भी पढ़ें- इंस्टा पर हुए 4 मिलियन फॉलोअर्स तो Shivangi Joshi ने आधी रात को दिया फैंस को सरप्राइज
शो में एजाज खान के साथ कविता कौशिक का बहुत ज्यादा झगड़ा हुआ था. जिस पर बहुत ज्यादा परेशानी हुई थी. जिस पर कविता ने कानूनी रास्ता तय करने कि बात की थी.