फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है जिसे देखकर जानकर एक बार फिर से आप दुखी हो जाएंगे. अभिनेता संदीप नाहर ने सुसाइड कर लिया है. इस खबर के बाद से पूरे इंडस्ट्री का माहौल खराब हो गया है.
बता दें कि संदीप नाहर का शव मुंबई स्थित गोरेगांव में मिला है. जिसे देखने और जानने केे बाद लोगों की हालत खराब हो गई है. सुसाइड करने से पहले संदीप ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया था कि अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. लाइफ में बहुत सारे सुख और दुख देखें . हर चीज को फेस किया लेकिन अब जिस ट्रामा से गुजर रहा हूं उससे उबरना बहुत ज्यादा मुश्किल लग रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सुसाइड करना गलत बात है लेकिन ऐसी जिंदगी जीने का क्या फायदा जहां अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो.
View this post on Instagram
आगे नाहर ने कहा मेरी पत्नी कंचन शर्मा और मेरी मां वीनू शर्मा दोनों ने मुझे समझने की कोशिश नहीं किया, मेरी पत्नी हाइपर नेचर की है जो मुझे कभी समझ नहीं पाई और हमारा मैच कभी नहीं खाया. रोज-रोज कलेश, सुबह -शाम कलेश अब मेरी सहने की शक्ति खत्म हो गई है इस वजह से मैं खुद को खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं.
संदीप ने अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में बहुत धक्के खाए हैं एक कमरे और किचन में 6 लोगों के साथ रहा हर तरह कि मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटा लेकिन शादी के बाद जीवन पूरी तरह से बदल गया है. अब मुझमें जीने की इच्छा नहीं हैं.
आगे संदीप ने कहा कि वह मेरे पास्ट को लेकर लड़ती रहती है मुझे गालियां देती रहती है और मुझे बुरा भला कहती रहती है. मैं इन सभी चीजों से तंग आकर ये कदम उठाने जा रहा हूं.