हाल ही में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार और मौजूदा सीमित ओवर और टी20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दिया. 9 साल तक बतौर कप्तान उन्होंने क्रिकेट फैन्स को ऐसे तमाम मोमेंट्स दिए, जिसे शायद ही कोई भूल पाए. चाहें वो 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताना हो या फिर कप्तान बनते ही 2007 में टीम इंडिया को टी20 का वर्ल्ड चैम्पियन बनाना.

धोनी ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस पर ना तो बीसीसीआई ने कुछ कहा है और ना ही धोनी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

लेकिन कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. क्रिकेट के जानकार उनके इस फैसले के पीछे कई कारण गिना रहे हैं. उनके इस्तीफे पर राजनीति की जा रही है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के पीछे क्या राज है यह तो वक्त ही बताएगा. तब तक जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें.

क्यों कहलाते हैं कैप्टन कूल

सबसे लोकप्रि‍य और सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. टीम की हार हो या जीत, धोनी शांत ही रहते हैं. तभी तो कहलाते हैं कैप्टन कूल. सिर्फ इतना ही नहीं और भी कई बातें हैं, जो उन्हें एक अलग ही लीग में रखती हैं.

बाईक, एसयूवी और कुत्तों के जबरदस्त फैन

बाईक्स के लिए धोनी का प्यार किसी से छिपा नहीं है. धोनी के पास करीब 23 बाइक्स हैं. हार्ले डेविडसन से लेकर डुकाटी तक. कारों में उनके पास हमर एच2, ऑडी क्यू7 हैं. वे सिर्फ इनका कलेक्शन ही नहीं करते, रांची में अक्सर उन्हें इसकी सवारी करते देखा जा सकता है. सिर्फ गाड़ियां ही उनकी पसंदीदा नहीं, उनके दो पालतू कुत्ते लैब्रेडोर 'जारा' और एल्शेशियन 'सैम' के फोटो वे कई बार ट्वीट कर चुके हैं.

हेलिकॉप्टर शॉट

ये शॉट धोनी के ही नाम है. उन्होंने ही इसे इजाद किया. पैर के पास गिरती बॉल पर वे जबरदस्त प्रहार करते हैं, अपने बल्ले को हेलिकॉप्टर के पंखें की तरह घुमाकर. वे बताते हैं कि वे इस शॉट को अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर से खेलते आ रहे हैं. हालांकि वे कहते हैं कि यह शॉट जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. जरा भी चूक होने पर पैर या पंजा चोट खा सकता है.

धोनी की कप्तानी में जीते वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राफी और T-20 वर्ल्ड कप

धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने ICC की तीनों लिमिटेड ऑवर्स वाली ट्रॉफियां (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्राफी और T-20 वर्ल्ड कप) जीती हैं.

सर्वकालिक सफल भारतीय कप्तान

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े. वे 22 टेस्ट जीतकर सौरव गांगुली से ऊपर भारत के सबसे सफल कप्तान कहलाए. सौरव ने भी उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तान बताया. वे एकदिवसीय मैचों के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.

क्रिकेट में ज्यादा रुचि नहीं

शुरुआत में धोनी क्रिकेट को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थे. उनका मन बैडमिंटन और फुटबॉल में ज्यादा लगता था. वे इन खेलों की क्लब और जिलास्तरीय टीम में सेलेक्ट भी हुए. वे गोलकीपिंग किया करते थे. उन्हें उनके कोच ने एक मैच में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया, जबकि वे इस खेल के बारे में कुछ जानते भी नहीं थे. लेकिन उनकी विकेट कीपिंग ने कई लोगों को आकर्षित किया.

लंबे बाल छोटे क्यों किए?

ये सभी जानते हैं कि कभी धोनी के बाल काफी बड़े हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने उसे कटवा लिया. हालांकि ऐसा न करने की गुजारिश पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने खुले तौर पर की थी. धोनी ने इस बारे में एक बार कहा था कि उन्होंने ऐसा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की तरह दिखने के लिए किया. बाद में उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने पत्नी साक्षी के कहने पर किया.

टिकट कलेक्टर की नौकरी

1998 में धोनी बिहार की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. उनकी टीम पंजाब के खिलाफ हार गई, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहा गया. इसी के आधार पर उन्हें बिहार रणजी टीम में शामिल कर लिया गया. इसी दौरान उन्हें रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी मिली और खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्टिंग. परिवार की मदद के लिए उन्होंने 2001 से 2003 तक यह नौकरी की. 2003 और 2004 में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते वे इंडिया-ए टीम में और उसके बाद इंडिया टीम में. आगे जो है, सब मिसाल है, सबकी जुबां पर.

किशोर कुमार के फैन

अगर गानों की बात करें तो धोनी किशोर कुमार के बहुत ही बड़े फैन हैं. किशोर कुमार के गानें उनके ऑल टाईम फेवरिट हैं. म्यूजिक के फैन धोनी मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ अपना बर्थडे शेयर करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...