बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मुंबई में अपना एक ना घर खरीदा है. इस खबर के आते ही फैंस जाह्नवी कपूर को बधाई देने शुरू कर दिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 39 करोड़ रुपय है. जाह्नवी का नया घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है.
जो एक बिल्डिंग के 3 फ्लोर तक फैला हुआ है. इस घर की डील जाह्नवी ने 7 दिसंबर को फाइनल की थी. रिपोर्ट्स की माने तो जाह्नवी ने इस घर के लिए 78 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है. मौजूदा समय में जाह्नवी अपनी बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ लोखंडवाला में रहती हैं
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- संतोष सिवन की फ़िल्म ‘मुम्बईकर’ का पोस्टर हुआ वायरल
वह बोनी कपूर और श्री देवी की बेटी हैं. उन्होंने फिल्म धड़क से साल 2018 में डेब्यू किया था. इसके साथ कि जाह्नवी अभी कई नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं. बता दें कि जाह्नवीकपूर अभr सिर्फ 23 साल की हैं. जाह्वी कपूर ने इतने कम समय में इतना बड़ा मकाम हासिल कर लिया है. यह उनके फैंस और फैमिली के लिए बड़ी बात है.
जल्द ही जाह्नवी कपूर फिल्म ‘दोस्ताना’ 2 और ‘रूही अफ्जाना’ में नजर आने वाली हैं. जाह्नवी कपूर के अपकमिंग फिल्म को देखने के लिए फैंस अभी से बेताब नजर आ रहे हैं.
फिलहाल जाह्नवी अपनी फैमली और बहन के साथ ज्यादा वक्त गुजारते नजर आती हैं. वैसे जाह्नवी से पहले आलिया भट्ट और ऋतिक रौशन प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर चर्चा में आएं थें. वहीं आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के घर के पास ही अपना नया घर लिया है जिससे वह रणबीर कपूर की पड़ोसन बन गई है.
ये भी पढ़ें- सना खान के पति ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर , पत्नी के लिए लिखा ये
खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं कुछ वक्त पहले आलिया रणबीर की फैमली के साथ होली डे मनाते नजर आई थी.