बिग बॉस 14 में एकबार फिर सलमान खान ने चौकाने वाला फैसला लिया है. इस फैसले से लगभग हर कोई हैरान हो गया है. राहुल वैद्या को घर से बेघर कर दिया है. राहुल वैद्या के शॉकिंग  इविक्शन से हर कोई हैरान है.

राहुल वैद्या को घर में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में सिंगर को खुद ही घर से बाहर निकलने के फैसले ने उन्हें चौका दिया है. घर से बाहर आते ही राहुल वैद्या अपने चाहने वालों के सामने आएं हैं. राहुल वैद्या ने सभी के सामने आने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सभी चाहने वाले लोगों को थैक्स बोला है.

ये भी पढ़ें- किसानों के सपोर्ट में सामने आए बॉलीवुड, इन सितारों ने किया ट्वीट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Vaidya ??? (@rahulvaidyarkv)

राहुल वैद्या ने पोस्ट लिखते हुए कहा है कि मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, आप सभी के बिना ये सफर आसान नहीं था. मुझे बहुत खुशी है कि मैं आप सभी का मनोरंजन कर पाया. आप सभी के प्रतिक्रया को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमारा फैनडम कितना विशाल है.

ये भी पढ़ें-सायरा बानो ने दिया दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट, कहा उनके लिए दुआ करें

राहुल वैद्या के इविकेश्न के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने उन्हें जान बुझकर बाहर किया है. कुछ लोगों का कहना है कि राहुल का हौसला लगातार तोड़ा गया था क्योंकि उन्होंने नेशनल टीवी के सामने अपने प्यार का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020: सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हुई

जबकी इसका जवाब उन्हें शो में नहीं मिला राहुल ने कुछ दिन पहले भी यह बात साफ करते हुए कहा था कि उन्हें गर कि याद सता रही है. ऐसे में राहुल वैद्या के जाने से काफी लोगों का दिल टूटा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...