नोट बैन के बाद सरकार की तमाम एजेंसियां काले धन के स्वामियों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. बैंककर्मी से लेकर ज्वैलर्स तक आईटी की नजर हर एक इंसान पर है. सेलिब्रिटी भी आईटी की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे हैं. बड़े पैमाने पर लोगों के घरों, ऑफिस और दुकानों पर छापेमारी हो रही है. इन छापों में भारी मात्रा में नए और पुराने नोट भी बरामद किए जा रहे हैं. अगर आप ने भी कहीं काला धन छुपा रखा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

आईटी अधिकारी पहले आपके बारे में सही जानकारी जुटाटे हैं और फिर छापेमारी करते हैं. अगर आपने की है इन में से कोई गलती तो आप आईटी की नजर से बच नहीं सकते. समझदारी इसी में थी कि आप अपनी अघोषित आए सरकार के सामने जाहिर कर देते.

1. घर में है काला धन

अगर आप पिछले काफी समय से टैक्‍स की चोरी कर रहे हैं और घर में बड़े पैमाने पर काला धन इकट्ठा कर रहे हैं तो आपके घर पर इनकम टैक्‍स विभाग छापेमारी कर सकता है. इनकम टैक्‍स विभाग ऐसे लोगों पर नजर रखता है जो लग्‍जरी लाइफ जीते हैं लेकिन उसकी तुलना में अपनी इनकम बहुत कम डिक्‍लेयर करते हैं.

2. घर में है गलत तरीके से खरीदा गया सोना

अगर आपने काले धन से बड़े पैमाने पर सोना खरीदा कर घर में रखा है और इसकी जानकारी इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट को मिल जाती है तो विभाग आपके घर पर रेड डाल सकता है.

3. अगर बेनामी प्रॉपर्टी में किया है निवेश

अगर आपने बड़े पैमाने पर काले धन को रियल एस्‍टेट में या बेनामी प्रॉपर्टी में निवेश कर दिया है तो ये मत सोचिए कि आप बच सकते हैं. सटिक जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स आप पर कार्रवाई कर सकता है.

4. लाइफस्‍टाइल में तेजी से बदलाव

अगर आपकी लाइफस्‍टाइल में तेजी से बदलाव आता है यानी आप अचानक लग्‍जरी लाइफ जीने लगते हैं तब भी आपको इनकम टैक्‍स विभाग नोटिस भेज सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...