भारत ने चौथा टेस्ट मैच एक इनिंग और 36 रन से जीत लिया है. इंग्लैंड टीम की दूसरी इनिंग 195 रन पर सिमट गई. अश्विन ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट समेत मैच में कुल 12 विकेट झटके.

विराट की डबल सेन्चुरी (235) और जयंत यादव के 104 रन की बदौलत पहली इनिंग में भारतीय टीम ने 631 रन बनाए थे. पहली इनिंग में इंग्लैंड की टीम 400 रन पर आउट हो गई थी.

पांचवे दिन का खेल

पांचवें दिन के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने बेयरस्टॉ को एलबीडब्लयू आउट कर दिया था. वे 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही अश्विन ने नए बैट्समैन के रूप में आए क्रिस वोक्स (0) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

आदिल राशिद (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए. दिन के सातवें ओवर में अश्विन ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया. आखिरी बैट्समैन जेम्स एंडरसन (2) भी अश्विन का शिकार बने. उनका कैच उमेश यादव ने लिया.

भारत की पहली इनिंग

चौथे दिन भारत की पूरी टीम पहली इनिंग में 631 रन पर आउट हो गई. पहली इनिंग में टीम इंडिया को इंग्लैंड पर 231 रन की लीड मिली. भारत की ओर से विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) हाईएस्ट स्कोरर रहे.

इस मैच में विराट ने टेस्ट करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी तो लगाई ही, साथ ही टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर (235) भी बना डाला. इसके अलावा उन्होंने यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप (241) भी की. साथ ही जयंत यादव नौवें नंबर पर आकर सेन्चुरी लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने.

विराट ने लगाई डबल सेन्चुरी

मैच के चौथे दिन विराट ने डबल सेन्चुरी लगाई. वे 340 बॉल पर 235 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का भी लगाया. यह विराट के करियर की तीसरी डबल सेन्चुरी रही. विराट ने तीनों डबल इसी साल लगाए हैं.

विराट के करियर का बेस्ट स्कोर

इस मैच में विराट ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर (235) भी बनाया. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 211 रन था. जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. विराट अबतक तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. उन्होंने जुलाई 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली डबल सेन्चुरी लगाई थी. उस मैच में उन्होंने 200 रन बनाए थे. दूसरी डबल सेन्चुरी (211 रन) उन्होंने इस साल अक्टूबर में इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाई थी.

जयंत यादव ने लगाई पहली सेन्चुरी

इस मैच में जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेन्चुरी लगाई. वे 104 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए.

यादव ने अपने 100 रन 196 बॉल पर पूरे किए थे. आदिल राशिद की बॉल पर उन्हें बेयरस्टॉ ने स्टंप आउट कर दिया.

आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप

विराट कोहली और जयंत यादव के बीच आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 241 रन की पार्टनरशिप हुई. ये पार्टनरशिप 352 बॉल पर पूरी हुई. भारत की ओर से आठवें विकेट के लिए पार्टनरशिप का ये नया रिकॉर्ड है.

इससे पहले हाईएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले के नाम था. उन्होंने नवंबर 1996 में कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8th विकेट के लिए 161 रन जोड़े थे.

नौवें नंबर पर भारत के लिए लगी पहली सेन्चुरी

जयंत यादव ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे किसी टेस्ट मैच में नौवें नंबर पर आकर सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने. 84 साल के टेस्ट इतिहास में जयंत से पहले ये कारनामा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...