सुशांत सिंह के मौत के बाद से लगातार उनकी बहन श्वेता कृति सिंह न्याय दिलाने मांग कर रही हैं. श्वेता कीर्ति आए दिन सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए कुछ न कुछ लिखती रहती हैं. अपने भाई के साथ की कुछ अनदेखे वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. जिससे पता चलता है कि श्वेता अपने भाई को कितना ज्यादा मिस कर रही हैं.
जाहिर सी बात है सुशांत जैसे भाई को खोने के बाद कोई भी बहन टूट जाएगी. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने भाई को कैसे न्याय दिलाएं. इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपना ध्यान मेडिटेशन में लगाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखें करण जौहर , फैंस ने पूछा कहा कि तैयारी
कुछ दिनों पहले श्वेता कीर्ति सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि समझ नहीं आ रहा है कि इस दुख से उबरने में कितना टाइम लगेगा. चाहे कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लूं लेकिन फिर मुझे याद आता है कि अब मेरा भाई नहीं है मेरे साथ, फिर मेरा दर्द गहरा हो जाता है एकबार.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह की याद में बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने शेयर किया इमोशनल गाना, फैंस
अब मैं कभी उसे छू नहीं पाऊंगी उसे हंसता हुआ नहीं देख पाउंगी. उससे अपनी मन की बात नहीं कर पाउंगी. मुझे नहीं लगता इससे उबरने में कितना टाइम लगेगा लेकिन मैं 10 दिन ऑनलाइन न आने का फैसला लिया है.
इस दौरान मैं मेडिटेशन करुंगी और इस दर्द से उबरने की कोशिश करुंगी. श्वेता की बातों से समझ आ रहा है कि वह कितना ज्यादा परेशान हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह भाई के जाने के गम से बाहर कैसे आएं.
ये भी पढ़ें- बर्थ डे पर आयुष्मान खुराना को पत्नी से मिला ये सरप्राइज
सुशांत अपनी बहन श्वेता से ज्यादा कनेक्टेड थे. साथ ही सुशांत के फैंस भी इस गम से बाहर नहीं आ पा रहे है कि सुशांत सिंह अब उनके बीच नहीं रहे . इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं.