विमुद्रीकरण के बाद से ही आपको कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. पर कैश की कमी के दौर में भी आपके पास कमाई के अच्छे मौके हैं. कुछ लोगों के आय के साधनों पर तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ा पर कुछ के कमाई पर काफी असर पड़ा. ऐसे में आप इनमें से किसी भी रोजगार के अवसर में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

मौकापरस्त बनें

प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के फैसले पर सभी की अलग अलग प्रतिक्रियायें देखने को मिल रही हैं. फैसला लेने या न लेना अपने हाथ में नहीं है. हमें तो बस जिन्दगी बसर करनी है. डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन सेक्टर में बिजनेस के बहुत सारे अवसर हैं, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

1. पेमेंट सेंटर खोलकर उठाए फायदा

जल्द ही नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारत में बिल पेमेंट सिस्टम शुरू करने वाली है. ऐसे बिल पेमेंट सेंटर खुलने से लोग बिजली बिल से लेकर मोबाइल बिल जैसे तमाम दूसरे यूटिलिटी बिल का पेमेंट सेंटर से ही करेंगे. सरकार की योजना है कि ऐसे सेंटर्स पर पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल के जरिए हो. आप ऐसे सेंटर्स खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

2. कमायें ऑफलाइन मर्चेंट्स बनकर

पेटीएम, मोबीक्विक जैसी कंपनियां बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन को देखते हुए ऑफलाइन मर्चेंट नेटवर्क को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए पेटीएम जैसी कंपनियां एजेंट्स हायर करती है. ऐसे में आप भी ऐसी किसी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. इन कंपनियों की टर्म्स और कंडीशिन्स अच्छे से पढ़कर किसी भी अच्छी कंपनी के मर्चेंट बनकर अच्छी कमाई करें.

3. सीएससी भी है अच्छा ऑप्शन

सीएससी (Common Services Centers) खोलने के लिए कम से कम 100 से 150 वर्ग फुट स्‍पेस होना चाहिए. स्पेस के अलावा आपके पास कम से कम एक कम्प्‍यूटर, एक प्रिंटर, डिजिटल/वेब कैमरा, जेनसेट या इन्वर्टर या सोलर पैनल, ऑपरेटिंग सिस्‍टम और एप्‍लिकेशन सॉफ्टवेयर, ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन होना चाहिए. इंव्स्टमेंट थोड़ा ज्यादा है पर आपका फायदा डबल होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...