जल्द ही आपको हमसफर ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा. पर नोटबंदी के दौर में यह सफर आपको महंगा पड़ सकता है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जानकारी दी है कि जल्द ही हमसफर ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर खड़ी इस पहली ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही यह ट्रेन पैसेंजरों के लिए शुरू कर दी जाएगी. इस ट्रेन को गोरखपुर और आनंद विहार के बीच चलाया जाएगा.

पूरी तरह एसी थ्री टीयर कोच वाली यह ट्रेन अलग तरह की है. इस ट्रेन में नई सुविधाएं तो जोड़ी ही गई हैं, साथ ही इसका किराया भी अन्य सामान्य ट्रेनों से ज्यादा रखा जाएगा. रेलवे ने ट्रेन के किराए का ऐलान नहीं किया है. इस ट्रेन में सीसीटीवी से लेकर जीपीएस सिस्टम और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. इसके अलावा इस ट्रेन में फायर और स्मोक डिटेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है. ट्रेन में पैसेंजरों के लिए सूप, चाय और काफी की मशीन के अलावा ओवन और फ्रिज भी है. इस ट्रेन में एलएचबी कोच हैं. जिसकी लागत लगभग 2.6 करोड़ रुपये है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...