सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के सलाखों के पीछे जाने के बाद फैंस और कुछ बॉलीवुड स्टार्स लगातार उनके समर्थन में आ गए हैं. इसी बीच रिया चक्रवर्ती की खास दोस्त शिवानी दांडेकर का नाम सामने आ रहा है. बीते दिनों शिवानी दांडेकर ने सुशांत सिंह की एक्सगर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें पर निशाना साधा था.
वहीं रिया की दोस्त शिवानी दांडेकर ने अंकिता पर आरोप लगाएं थे कि वह अपने फेम के लिए रिया पर निशाना साध रही हैं. अपनी फॉलोविंग बढ़ाने के लिए रिया चक्रवर्ती को टारगेट कर रही हैं.
इसी बीच शिवानी दांडेकर ने अंकिता लोखंडें पर निशाना साधते हुए करारा जवाब दिया है. अंकिता लोखंडें ने लिखा है कि शिवानी दांडेकर का पोस्ट मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. मैं एक छोटे शहर और साधारण परिवार से नाता रखती हूं.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने ऐसे मनाया बौयफ्रैंड विक्की जैन के भांजे-भांजी का बर्थ डे
मुझे इन लोगों जैसे महंगे स्कूलों में नहीं पढ़ाया गया, जहां पर दिखावा करना सिखाया जाता है. मुझे लोग आज भी अर्चना के नाम के लिए बहुत ज्यादा प्यार देते हैं. आगे अंकिता ने अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा कि मैं साल 2004 में सीने स्टार के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने मेहनत के दम पर टीआरपी लिस्ट में जगह बनाई और मुझे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडें ने रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना, कहा- मैंने कभी नहीं कहा यह
View this post on Instagram
Mere do Anmol Ratan ek hai scotchi toh ek hatchi ❤️ #myboys?? #scotchhatchi
फैंस का प्यार ही है जो आज मैं अर्चना के किरदार के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हूं. मैंने इस किरदार के अलावा भी और भी कई रोल अदा किए हैं. जैसे मणिकर्णिका, बागी 3 जैसे फिल्मों में काम किया है. मैं पिछले 17 साल से बॉलीवुड जगत का हिस्सा हूं.
ये भी पढ़ें- सोनम-मलाइका के बाद करीना कपूर ने भी किया रिया का सपोर्ट
आगे अंकिता ने कहा अगर मैं अपने दोस्त के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही हूं तो इसका मतलब ये नहीं की मैं 2 मिनट के फेम के लिए ये सब काम कर रही हूं. मुझे ऐसे घटिया काम करने की कोई जरुरत नहीं है. अच्छा वहीं होगा कि तुम टीवी सितारे पर निशाना साधना बंद कर दो अपने काम पर ध्यान दो.