इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अजय की खुशी का आज ठिकाना न था, क्योंकि उस की गर्लफ्रैंड नेहा ने उस के घर पर होने वाली कौकटेल पार्टी में आने का उस का औफर स्वीकार कर लिया था. नेहा की हामी से अजय के मन में दबी इच्छाएं हिलोरे ले रही थीं. वह बेसब्री से शाम होने का इंतजार करता रहा और फिर शाम होने पर धीरेधीरे उस के घर पर दोस्तों का जमावड़ा शुरू हो गया. उस दिन कौकटेल पार्टी में अजय और नेहा ने दोस्तों के साथ मिल कर खूब मौजमस्ती की और शराब भी पी. जब उन पर शराब की खुमारी चढ़ने लगी तो अजय ने अपने दोस्तों से कहा कि यार आज की कौकटेल पार्टी यहीं खत्म करते हैं.

अजय के दोस्त उस के कहने का मतलब समझ चुके थे. जब सभी दोस्त चले गए तो नेहा ने अजय से अपने कमरे में ले चलने को कहा. अजय तो कब से इसी इंतजार में था. जैसे ही नेहा के साथ अजय अपने बैडरूम में पहुंचा तो नेहा मदहोश हो अजय के कपड़े उतारने लगी. अजय भी शराब के नशे में था सो वह भी नेहा को सहयोग करने लगा. इसी बीच, नेहा ने अजय से गुदामैथुन की फरमाइश कर डाली. अजय इस के लिए तैयार नहीं था लेकिन अपनी गर्लफ्रैंड को वह नाराज नहीं करना चाहता था इसीलिए उस ने नेहा की बात मान ली. इस दौरान अजय ने न तो कोई सावधानी बरती और न ही किसी तरह के लुब्रिकैंट का इस्तेमाल किया, जिस से उस के अंग में असहनीय दर्द हुआ, लेकिन नेहा को मजा आ रहा था. अजय को यह बहुत गंदा लगा जिस को ले कर बाद में नेहा से उस की कहासुनी हो गई, लेकिन नेहा नशे की हालत में अजय को ही भलाबुरा कहने लगी, जिस से अजय और नेहा का बे्रकअप हो गया.

युवाओं में शराब और सैक्स की बढ़ती लत दिनोदिन घातक रूप धारण कर रही है. शराब और सैक्स का कौंबिनेशन न केवल सैक्स संबंधों के लिए घातक है बल्कि कई मामलों में यह पार्टनर के लिए भी जानलेवा साबित होता है. अगर नेहा और अजय के मामले को देखा जाए तो नैचुरल सैक्स करने वाली नेहा ने शराब पीने के कारण अजय से वह पेशकश कर डाली जिसे अजय ने कभी पसंद ही नहीं किया था. उस की इस गलती ने न केवल अजय के साथ उस का बे्रकअप कराया बल्कि उस का विश्वास भी तोड़ा. शराब व सैक्स के कौंबिनेशन के चलते अकसर सैक्स लाइफ तबाह हो जाती है, लेकिन लोगों का मानना है कि सैक्स के दौरान शराब का सेवन महिला व पुरुष दोनों को मजा देने वाला होता है. हमबिस्तरी के दौरान शराब पी कर किए जाने वाले सैक्स का परिणाम सदैव घातक रहा है. शराब न केवल असुरक्षित सैक्स को बढ़ावा देती है बल्कि कई जानलेवा बीमारियों की जनक भी है.

आधुनिकता की दौड़ और दिखावे के चक्कर में अकसर युवा सैक्स के साथ शराब का सेवन करते हैं. उन का मानना है कि सैक्स के दौरान ली गई शराब उन के पार्टनर को निसंकोच व बेबाक बनाती है जिस से शर्म को आसानी से दूर किया जाता है जबकि सैक्स के दौरान थोड़ी मात्रा में भी ली गई शराब जहर के समान होती है.

इस मसले पर बस्ती जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा. वी के वर्मा का कहना है कि सैक्स के दौरान थोड़ी मात्रा में ली गई शराब भी घातक हो सकती है, क्योंकि यह असुरक्षित सैक्स को बढ़ावा देती है जिस से तमाम तरह की बीमारियों को न्योता मिलता है. वहीं दूसरी तरफ रक्त धमनियों में रक्त का संचार तेजी से होता है इसलिए दिल के मरीजों के लिए सैक्स के दौरान शराब पीना जानलेवा भी हो सकता है.जोखिम भरे सैक्स का खतरा शराब के नशे में किया जाने वाला सैक्स ज्यादातर खतरे से खाली नहीं होता. इस का उदाहरण हम अजय व नेहा के मामले में देख चुके हैं. जहां नेहा ने शराब के नशे में अजय से गुदामैथुन की फरमाइश कर डाली. शराब के नशे में ओरल सैक्स, ग्रुप सैक्स जैसे खतरनाक सैक्स की भूख बढ़ जाना आम बात है, लेकिन इस के घातक परिणाम बाद में दिखाई पड़ते हैं. ओरल सैक्स व गुदामैथुन गंभीर बीमारियों को जन्म देता है. कभीकभी ग्रुप सैक्स के चलते प्रजनन अंगों में गंभीर किस्म के घाव हो सकते हैं. इस से होने वाला अत्यधिक रक्तस्राव भी मौत का कारण बन जाता है. इसलिए अगर सैक्स को मजेदार व सुरक्षित बनाना है तो शराब से दूरी बना कर रखना ज्यादा फायदेमंद होता है.

स्पर्म पर बुरा असर

ओपेके चिकित्सालय जनपद बस्ती में सैक्स व मनोरोग विशेषज्ञ डा. मलिक मोहम्मद अकमलुद्दीन का कहना है कि शराब का सेवन चाहे सैक्स के दौरान किया जाए या सामान्य तौर पर, दोनों ही स्थितियों में वीर्य में स्पर्म की मात्रा व गुणवत्ता पर बुरा असर डालता है. यह न केवल वीर्य की मात्रा में कमी लाता है बल्कि हारमोन्स संतुलन बिगाड़ कर शुक्राणुओं पर भी बुरा असर डालता है.

यौन अपराध का जनक

शराब के नशे में अकसर व्यक्ति की सोचनेसमझने की क्षमता क्षीण हो जाती है और ऐसे में वह अपने साथी के अलावा नजदीकी संबंधों में भी यौन अपराध करने से नहीं हिचकता, क्योंकि नशे में व्यक्ति होश खो बैठता है और उसे अच्छेबुरे का पता नहीं चलता, जिस के चलते कभीकभी घातक सैक्स की वजह से महिला या पुरुष की जान तक चली जाती है. दिल्ली में घटित हुए निर्भयाकांड को शराब के नशे में ही अंजाम दिया गया था जिस ने न केवल दिल्ली को बल्कि देश व दुनिया को दहला कर रख दिया था.

यौन संक्रमण

शराब पी कर सैक्स करना न केवल जोखिमपूर्ण है बल्कि यह सैक्स की हदों को पार करने का कारण भी बनता है. अकसर शराब के नशे में व्यक्ति सैक्स के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को नजरअंदाज कर देता है, जिस से यौन रोगों व एचआईवी और एड्स जैसे कई घातक व जानलेवा बीमारियों के होने की आशंका बढ़ जाती है. डा. एम अकमलुद्दीन का कहना है कि उन के पास यौन संक्रमण से जूझ रहे जो मरीज इलाज के लिए आते हैं उन में अधिकतर शराब का सेवन करने वाले होते हैं, जो सैक्स के दौरान कंडोम या अन्य जरूरी एहतियात न बरतने की वजह से ऐसी घातक बीमारियों की चपेट में आते हैं.

अनचाहे गर्भ का कारण

डा. वी के वर्मा का कहना है कि जो युवतियां सैक्स के दौरान शराब का सेवन करती हैं, उन में कुंआरी मां बनने या अनचाहे गर्भ की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि सैक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग सैक्स के मजे को कम कर देता है ऐसे में बिना कंडोम के सैक्स के चलते अनचाहे गर्भ की आशंका काफी बढ़ जाती है. इस वजह से बारबार उन्हें असुरक्षित तरीके से गर्भपात कराने पर मजबूर होना पड़ता है.

बारबार गर्भपात के कारण प्रजनन व अंदरूनी अंगों में संक्रमण की समस्या अधिक बढ़ सकती है, जिन का समय पर इलाज न होने पर युवती की असमय मौत भी हो सकती है. वहीं गर्भावस्था के दौरान ही तमाम युवतियां अपने पार्टनर के साथ शराब का सेवन कर सैक्स करने में ज्यादा आनंद महसूस करती हैं, लेकिन इस का असर उन के पेट में पल रहे शिशु की धमनियों पर पड़ता है, जिस से बच्चा या तो कम वजन का होता है या फिर विकलांगता का शिकार हो जाता है.

अंगों में कमजोरी

हमबिस्तरी के दौरान शराब का अधिक प्रयोग प्रजनन अंगों में उत्तेजना लाने में सब से बड़ा बाधक है, क्योंकि शराब का प्रयोग करने से प्रजनन अंगों की तंत्र कोशिकाएं सुन्न हो जाती हैं, जिस की वजह से अंग में पूर्ण तनाव नहीं आता और यदि अंग में तनाव आता भी है तो वह युवती के साथ सैक्स के दौरान जल्दी स्खलित हो जाता है. वहीं अगर युवती सैक्स के समय शराब का सेवन करती है, तो उस की सैक्स की इच्छा धीरेधीरे समाप्त हो जाती है. ऐसे में युवक हो या युवती दोनों के लिए सैक्स के दौरान शराब का सेवन घातक हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...