भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है. मेजबान टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने बताया कि अजिंक्य रहाणे की उंगली में फ्रैक्चर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के बाकी के दोनों मैच से बाहर हो गए हैं. रहाणे को अभ्यास सत्र में गेंद से चोट लगी थी. बयान में कहा गया कि रहाणे की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने टॉस जीता

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं, चोटिल अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी की जगह लोकेश राहुल और भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है, जबकि इंग्लैंड की तरफ से कीटन जेनिंग्स डेब्यू कर रहे हैं.

इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने का मौका

यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड ने 2011 में इंग्लैंड में, 2012 में भारत में और 2014 में फिर इंग्लैंड में भारत को हराया था. वानखेड़े पर पिछले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया है और 2012 का टेस्ट तो खासकर इसलिए याद रखा जाएगा क्योंकि केविन पीटरसन ने भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज की सबसे उम्दा पारियों में से एक खेली थी.

कोहली, अश्विन, पुजारा जबरदस्त फॉर्म में

भारतीय टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है लेकिन नए खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की है जबकि निचले क्रम पर आर अश्विन शानदार फार्म में हैं.

आठ साल बाद टीम में लौटे पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत करके मोहाली में 42 और 67 रन बनाए. केएल राहुल चोट से उबरकर लौटे हैं और ऐसे में भारत के पास विकेटकीपर पार्थिव पटेल के रूप में तीसरे वैकल्पिक ओपनर बन गए हैं जो मध्यक्रम में उतारे जा सकते हैं. राहुल के लौटने पर करुण नायर को बाहर रहना होगा. इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं दिखती.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल.

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और क्रिस वॉक्स.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...