अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आइएएएफ) ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रूस के डोपिंग प्रतिबंध को फरवरी तक बढ़ा दिया है. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा बड़े पैमाने पर हो रहे डोपिंग और भ्रष्टाचार के मामले के रहस्योद्घाटन के बाद आइएएएफ ने रूस को पिछले साल नवंबर से प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके कारण उसके एथलीट रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

आइएएएफ टास्कफोर्स के प्रमुख रून एंडरसन के अनुसार, रूस के एथलेटिक्स महासंघ ने बहाली की ओर संतोषजनक प्रगति की है. हालांकि, 207वीं आइएएएफ परिषद बैठक में कहा गया कि वो अब भी प्रतियोगिताओं में वापसी के लिए तैयार नहीं है.

इस बीच, रूस के एथलीटों को यह अनुमति है कि वह आइएएएफ डोपिंग समीक्षा बोर्ड में व्यक्तिगत रूप से प्रतिस्पर्धा के लिए आवेदन दे सकते हैं. रूस के एथलीटों के लिए दूसरी फील्ड एंड ट्रैक प्रतियोगिता यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप है, जिसका आयोजन अगले साल तीन से पांच मार्च तक सर्बिया के बेलग्रेड में होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...