फोन जब धीमा चलने लगे, उससे ज्यादा यूजर्स के लिए परेशानी की बात कुछ और हो ही नहीं सकती. और बात जब एंड्रॉयड स्मार्टफोन की हो तो यूजर्स की हमेशा शिकायत रहती है कि उनका फोन स्लो हो गया है. शुरुआती कुछ महीनें तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगता है. इसके बाद यूज करते वक्त फोन बार-बार हैंग होना शुरु हो जाता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के धीमे होने की कई वजहें होती हैं. हो सकता है आपके स्मार्टफोन में कुछ फीचर बैकग्राउंड में काम कर रहे हो और आपको पता ही नहीं हो.

जैसे कि कई बार हम वाई-फाई या ब्लूटुथ को चालू छोड़ भूल जाते हैं, यह भी स्मार्टफोन की स्पीड को कम करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स जिन्हें आप अपने फोन की स्पीड को मिनटों में बढ़ा सकते हैं.

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड

आपके स्मार्टफोन के हैंग होने या धीमा चलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आप अभी तक अपने फोन में एंड्रॉयड की पुराना वर्जन चला रहे हों. जिसके चलते भी कई बार फोन स्लो हो जाता है. इसलिए समय-समय पर अपने स्मार्टफोन के नए एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए.

स्मार्टफोन कंपनियां अपने कस्टमर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर की अपडेट देती रहतीं हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में लेटेस्ट अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया हो तो भी आप एक बार अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर खुद देख लें. एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होने से 100 फीसदी आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.

हैवी गेम करें फोन से डिलीट

कई बार मनोरंजन के लिए हम अपने फोन में कई हैवी गेम इंस्टॉल कर लेते हैं. जिसके चलते कई बार फोन की स्पीड कम हो जाती है. गूगल प्ले पर ऐसे कई गेमिंग एप होते जो 30 एमबी से ज्यादा मेमोरी के होते हैं. जब हम इन गेम को खेलना शुरु करते हैं तो स्मार्टफोन की रैम में काफी जगह घेर लेते हैं. जिसके बाद स्मार्टफोन की स्पीड काफी कम हो जाती है. वहीं Real Racing जैसे हैवी गेम आपके फोन के बैकग्राउंड में रहने पर फोन के रिसोर्सेज को खा जाते हैं.

स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपनी डिवाइस का फर्मवेयर अपडेट कर सकते हैं. इससे भी स्मार्टफोन की स्पीड पर असर पड़ता है.  स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट होने से कई बार आपको अपने फोन के लिए कई नए फीचर मिल जाते हैं. इसके लिए स्मार्टफोन मैनिफेक्चरर फर्मवेयर अपडेट रिलीज करते रहते हैं. 

डिलीट करें अनयूजफुल ऐप्स

कई बार हम अपने फोन में ऐसे एप इंस्टॉल कर लेते हैं जिनकी हमें बहुत ज्यादा जरुरत नहीं होता है और हम उनका कई बार उपयोग भी नहीं करते हैं. अगर  अपने फोन पर काफी संख्या में ऐप्स इंस्टॉल कर रखे हैं, तो इससे भी आपका स्मार्टफोन स्लो हो जाता है.

एक बार उन एप की महत्वता को परखें और अगर वह आपके किसी काम के नहीं हैं तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें. कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता, खासकर स्मार्टफोन मैनिफैक्चरर द्वारा दिए गए ऐप्स. ऐसे में उन्हें डिसेबल कर देना सही होगा.

फोन की स्क्रीन पर चलने वाले लाइव वालपेपर्स और होम स्क्रीन पर बहुत ज्यादा विजेट्स भी आपके स्मार्टफोन की स्पीड को धीमा कर देते हैं. ऐसे में आप स्टेटिक वालपेपर्स इस्तेमाल करें और गैर जरुरी विजेट्स को अपनी होमस्क्रीन से हटा दें.

कैश फाइल क्लियर

एंड्रॉयड डिवाइस में जिन ऐप्स का इस्तेमाल  करते हैं तो बैकग्राउंड में कैश बनते हैं. जिसकी वजह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन धीमा हो जाता है. इसलिए यूजर को समय पर इन कैश को क्लियर करते रहना चाहिए. ऐसा करने के लिए ऐप मैनेजर में जाकर प्रत्येक ऐप को खोले और Clear Cache कर दें.

कैश तैयार होना एक रेगुलर प्रोसेस है. जैसे ही हम फोन में कोई एप को खोलते हैं. कैश फिर बनने शुरु हो जाते हैं. आप प्ले स्टोर से 'App Cache Cleaner' एप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप कैश को एक बार में ही डिलीट कर सकते हैं.

इन एप की मदद से आप रोज cache क्लिनिंग का शेड्यूल भी तय कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन में ऐप से बने कैच डिलीट हो जाएंगे. इससे मेमोरी खाली हो जाएगी और आपका फोन की भी स्पीड तेज हो जाएगी.

फर्मवेयर अपडेट

इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा वहां – System में जाएं इसके बाद About में जाकर Software Updates में जाकर चेक करना चाहिए कि क्या ओवर-द-एयर अपडेट उपलब्ध है या नहीं. अगर यहां अपेडट नहीं है तो यूजर्स अपने स्मार्टफोन को मैनिफेक्चरर द्वारा उपलब्ध कराए गए PC suite software से कनेक्ट करके अपडेट के लिए चेक करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...