हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की इलेकट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग के फीचर कमाल के हैं. शहर के किसी भी कोने में आप  हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के साथ आपको किसी प्रकार की कोई दिक्त नहीं होगीय इसकी स्टीयरिंग को बहुत ज्यादा मजबूती के साथ डिजाइन किया गया है.

आप एक बार इस कार के स्टीयरिंग को ट्राई करेंगे तो आपको मालूम होगा कि हुंडई के इस सेगमेट के कार में सबसे बेस्ट – स्टीयरिंग  इसकी बनी हुई है.

इसके साथ ही हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के -स्टीयरिंग में AMT का उपयोग किया गया है. जिससे नयोस की ड्राइविंग और भी ज्यादा सोफ्ट हो जाएगी.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस #MakesYouFeelAlive.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...