सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड और टीवी जगत के लोग सकते में हैं. उनके अचानक दुनिया से चले जाने के बाद फैंस का भी दिल टूट गया है. इन सबके बीच एक टीवी एक्ट्रेस ऐसी भी है जो सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर बुरी तरह से टूट गई हैं. हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की.

दोस्त ने किया खुलासा- सदमे में है अकिंता…

इस बात का खुलासा सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुके एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi ) ने किया है. एक वेबसाइट से बात करते हुए पराग त्यागी ने बताया कि, ‘मेरी अंकिता लोखंडे से फोन पर बात हुई है. वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर खुद को संभाल नहीं पा रही है. उनको सुशांत सिंह राजपूत के देहांत की खबर पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है. वो किसी से कुछ नहीं कह पा रही है.

 

View this post on Instagram

 

#rheachakraborty reached hospital #sushantsinghrajput #ripsushant #ripsushantsinghrajput

A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01) on

ये भी पढ़ें- मां के नाम था सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट, ऐसे किया था याद

ऑनस्क्रीन मां का हुआ बुरा हाल…

इतना ही नहीं शो में सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभा चुकी उषा नाडकर्णी का भी रो रो कर बुरा हाल है. स्वाति आनंद से लेकर पवित्र रिश्ता के सभी कलाकार इस खबर को सुनकर हैरान हैं. हम एक दूसरे से बस एक ही सवाल कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा क्यों किया.’

 

नहीं हो रहा मौत पर यकीन…

पराग त्यागी ने आगे कहा कि उन्हें खुद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर यकीन नहीं हो पा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए पराग त्यागी ने कहा कि, सब कुछ तो अच्छा जा रहा था. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे एक हिट थी. वह अपनी फिल्म दिल बेचारा के लिए काम कर रहा था. सुशांत सिंह राजपूत तुमने ऐसा क्यों किया? मैंने कल ही तो फिल्म दिल बेचारा का टीजर देखा था. फिल्म का टीजर शानदार था.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शॉक्ड हुए करण जौहर, खुद को बताया दोषी

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बीते कई महीनों से डिप्रेशन से जंग लड़ रहे थे. डिप्रेशन की वजह से सुशांत सिंह राजपूत इतने परेशान हो गए कि उन्होंने 14 जून की सुबह मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो सिर्फ 34 साल के थे.

ये भी पढ़ें- आखिर किस वजह से सुसाइड करने पर मजबूर हुए सुशांत सिंह राजपूत?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...