टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपनी बोल्ड तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रुबीना दिलाइक ने हाल ही में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वह काले रंग की ब्लैक स्वीम सूट पहनी हुई हैं.
रुबीना दिलाइक की यह तस्वीर 5 साल पुरानी है. इस तस्वीर को उनके पति अभिनव शुक्ला ने शेयर किया है. इस तस्वीर पर ट्रोलर्स ने एक बार फिर उन्हें निशाने पर ले लिया है.
रुबाना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि यह 2015 की बात है. वहीं फैंस लगातार इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है कि तुम छोटी बहू में ही अच्छी लगती हो. अब बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि इंसान को अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-कांग्रेसी नेता की हत्या पर खौला कंगना रनौत का खून, कही ये बात
रुबीना दिलाइक के पति अभिनव भी जानें माने कलाकार है. और वह एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं. रुबीना दिलाइक की फोटो अभिनव क्लिक करते हैं. अभइनव ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि वह फोटो शूट करवाना चाहते हैं.
बता दें कि रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की शादी दो साल पहले हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. फिर दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई. और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
फिलहाल रुबीना अपने फैमली के साथ घर पर है. वह अपना फैमली टाइम स्पेंड कर रही हैं. इन दिनों वह किसी टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आ रही हैं.
उन्हें भी बाकी सभी कलाकारों की तरह लॉकडाउन खुलने का इंतजार है. क्योंकि उनका मानना है कि अभी घर से बाहर निकलने का कोई मतलब नहीं है. समय बहुत ज्यादा खराब चल रहा है.