कोरोना वायरस के चलते सभी लोगों की हालात नाजुक हो गई है. लॉकडाउन बीच में जैसे ही यह खबर आई है कि अब सीरियल्स की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में कुछ कालाकारों को राहत मिली है, टीवी स्टार्स की सैलरी न आने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कसौटी जिंदगी 2 की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का कहना है कि टाइम पर पेमैंट नहीं आने की वजह से हमें कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-“Choti Bahu” की बोल्ड तस्वीर पर यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल

उन्होंने एक रिपोर्ट में बात करते हुए कहा है कि सैलरी समय से नहीं आने की वजह से मुझे ही नहीं कई और भी लोग हैं जिन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मेरी सैलरी भी टाइम से नहीं आई है. जिस वजह से मैंने अपने पैमेंट नहीं किए है. बहुत सी चीजों का बकाया है. मैंने अपने बिल्स नहीं दिए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erica Farnandes (@erica_farnandis_) on

आगे उन्होंने कहा है कि किसी को भी पैसे समय से नहीं मिल रही है. जिससे हमें कई तरह के समस्याओं से जुझना पड़ रहा है. पता न कब तक यह सब चलेगा. समझ नहीं आ रहा है. कुछ ऐसा हाल टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स का भी है. उनके पास भी पैसे नहीं है. जिससे वह अपने कलाकारों को पैसा नहीं दे पा रहे है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेसी नेता की हत्या पर खौला कंगना रनौत का खून, कही ये बात

गौरतलब है कि कुछ दिनों से टीवी इंडस्ट्री में हर कोई नॉन पेमैंट की बात कर रहा है. लेकिन क्या कर सकते हैं, सभी के हालात यही है. सभी लोग इस परेशानियों से जुझ रहे हैं. अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है कि कब तक लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पडेगा. हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erica Farnandes (@erica_farnandis_) on

उम्मीद की जा रही है कि जल्दा ही हालात सही हो सभी लोग अपने काम पर वापस लौट जाएं. सभी की स्थितियां सही हो जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...