भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ‘करवाचौथ’ त्योहार के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिरोजशाह कोटला पर होने वाले तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच को 19 अक्टूबर के बजाय 20 अक्टूबर को कराने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और डीडीसीए के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की है. खन्ना ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मैच की तारीख एक दिन आगे खिसकाने का आग्रह मान लिया. मुझे इसकी पुष्टि करते हुए पत्र मिल गया है.’’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने से शुरू होने जा रही सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और पांच वनडे खेले जाने हैं. इससे पहले मेहमान टीम दिल्ली के ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर 16 से 18 सितंबर तक बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

किस वजह से बदली तारीख

डीडीसीए ने इससे पहले बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के को भी चिट्ठी लिखकर करवाचौथ पर मैच ऑर्गनाइज कराने में आने वाली दिक्कतों और दर्शकों की संख्या कम होने की बात कही थी.

ऐसे में बीसीसीआई ने इस पर संज्ञान लेते हुए अब करवाचौथ के दिन मैच कराने के बजाय मैच को एक दिन बाद 20 अक्टूबर कराने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया में चटखारों का दौर शुरू हो गया.

हैंडल @akashnegi ने लिखा है, “ये सर जडेजा की पत्नी का पहला करवा चौथ है, इसलिए बीसीसीआई ने मैच का दिन बदला है.”

सयोनी अय्यर ने ट्वीट किया, “वनडे मैच को करवाचौथ के लिए टालना तब तो समझ में आता अगर ये महिला क्रिकेट टीमों का मैच होता.”

देवर्षि चक्रवर्ती ने लिखा, “करवाचौथ के कारण मैच का दिन बदलना साबित करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादा कंवारे नहीं बचे हैं.”

अंतिल यादव ने ट्वीट किया, “बीसीसीआई ने मैच शिफ्ट कर एक साथ लाखों पतियों को लंबी उम्र दी!”

शिल्पा कन्नन ने ट्वीट किया, “केवल भारत में ही ऐसा हो सकता है. पहले टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से श्राद्ध के कारण स्पेक्ट्रम नीलामी टालने को कहा और अब बीसीसीआई ने करवा चौथ के लिए वनडे का दिन बदला.”

के कार्तिक ने ट्वीट किया, “हा हा हा! 1980 का पूर्ण चंद्रग्रहण याद करो, तब उसे बॉम्बे टेस्ट में विश्राम का दिन बदल बना दिया गया था. कोई हैरानी नहीं!!”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...