अपना टाइम आएगा !आएगा नहीं आ गया है जी हां अब हमारे देश की हर लड़की यही गा रही है क्योंकि चाहे टीचिंग हो ,फैशन हो ,या कार्पोरेट जगत हो ,या  डिफेन्स सेक्टर हो हर जगह लड़कियां अपनी जीत का  डंका बजा रही हैं. बजाएं भी क्यों न आज वो आत्म निर्भर हो गयी हैं अब चारदीवारी ही उनकी दुनिया नहीं रह गयी हैं  उपयुक्त शिक्षा और कम्युनिकेशन के साथ-साथ मौडर्न टेक्नोलौजी से महिलाएं  अपने सपनो को नई उड़ान दें रही हैं . अगर  आप भी बनाना  चाहती हैं अपनी पहचान तो आपकी सहूलियत के लिये करियर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी यहां पेश हैं.

1. एयर होस्टेज के तौर पर करियर

ज्यादातर छात्र ऐसा कोर्स करना पसंद करते हैं जिसे करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाये. एयर होस्टेज का कोर्स उन्हीं मे से एक है. बतौर एयर होस्टेस आप एक बेहतरीन  करियर बना सकती  हैं.  12  वीं पास करने के  बाद  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का कोर्स किया जा सकता है. इसमे उम्र सीमा 18-25 साल है. डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल और प्राइवेट एयलाइंस में काफी मौकै हैं. जरूरी है की आपके अंदर ये गुण अवश्य हों- जिम्मेदारी निभाना ,फिजिकली  फिट हों ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें ,प्रेजेंस  औफ माइंट, पौजिटिव एटीट्यूड और गुड सेंस औफ ह्यूमर आपके काम को और आसान बना देंगे.एयर होस्टेस की सैलरी 25 हजार से 40 हजार से शुरू होती है. सालाना 2-4 लाख पैकेज कमा सकती  हैं.

2. फैशन डिजाइनिंग के तौर  पर करियर

फैशन कभी पुराना नहीं होता है. कुछ साल पहले से फैशन टेक्नौलजी में ग्रेजुएशन करने का शौक यूथ में बढ़ता नजर आ रहा है. और आपका क्रिएटिव नजरियां इस फील्ड मे चार चांद लगा देता है पहले  इंटरनेशनल डिजाइनर का इस फील्ड मे ज्यादा दबदबा था लेकिन अब भारतीय डिज़ाइनर भी इस रेस मे शामिल हो गये हैं इस कोर्स को करने के लिए जरूरी है कि फैब्रिक्स, कलर्स और स्टाइल के मिलान के लिए आपके पास आर्टिस्टिक व्यू-प्वाइंट के साथ ही असाधारण विज़ुअलाइज़ेशन क्षमतायें होनी चाहि. आज कपड़ों से लेकर, जूते, चश्में और ज्वैलरी  और हर एक क्षेत्र में डिजाइनर्स की डिमांड है. 12 वीं पास कर के फैशन डिजाइनिंग में बैचलर की डिग्री.  एक कुशल और टैलेंटेड फैशन डिज़ाइनर को अपैरल कंपनियों, एक्सपोर्ट हाउसेज और रा मेटीरियल इंडस्ट्री में एक स्टाइलिस्ट या डिज़ाइनर के तौर पर जौब मिल सकती है

3. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में करियर

अगर आप चीजों को एक अलग ही नजरिये से देखते है और आपको लेखन में खास दिलचस्पी है तो आप इस क्षेत्र   मे बड़ा नाम कमा सकती हैं . पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की फील्ड में कोई कोर्स करके आप प्रिंट, रेडियो, वेब, एंटरटेनमेंट, जनसंपर्क आदि से जुड़कर अपना करियर संवार सकती  है. इस फील्ड से जुड़े कई कोर्स है जैसे बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस. इसके अलावा एमफिल और पीएचडी जैसे कोर्से भी इस फील्ड में उपलब्ध है. अगर आप फ्रेशर्स है तो शुरूआत मे  15 से 20 हजार रूपये महीने आसानी से पा सकते है. और  2 से 3 साल के अनुभव के बाद 30- 40 हजार रूपये महीने तक कमाएं जा सकते है. साथ ही आप  घर बैठे फ्रीलांसिंग भी कर सकती हैं .

4. टीचिंग के तौर पर करियर

टीचिंग एक ऐसा करियर है जो महिलाओं के लिये बेहद उम्दा माना गया है. इसे काफी नोबल प्रोफेशन माना जाता  है. टीचिंग करियर को हम कई लेवल्स में बांट सकते हैं. जैसे नर्सरी स्कूल टीचर, प्राइमरी/मिडिल स्कूल टीचर और हाई स्कूल टीचर. इनके लिये योग्यता भी अलग अलग है टीचिंग में करियर बनाने के लिए 12वीं/ग्रेजुएशन के बाद आपको इनमें से एक कोर्स करना होगा – एनटीटी कोर्स, बी॰एल॰एडकोर्स, डी॰एल॰एड कोर्स, बी॰पी॰एड कोर्स, डीपीई कोर्स, बीएड कोर्स. इसमे सैलरी आपकी योग्यता पर निर्भर करती है. प्राइवेट और गोवेर्मेंट दोनों सेक्टर मे उज्वल भविष्य है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...