क्रिकेट का फिल्मों से कोई आज का नाता नहीं है. क्रिकेट खिलाडि़यों की जिंदगी में जहां ढेरों फिल्में बन चुकी हैं और आज भी बन रही हैं, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने क्रिकेट की पिच से सीधे फिल्मी परदे पर एंट्री मारी है. सलिल अंकोला से ले कर विनोद कांबली, अजय जडेजा जैसे नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. अब आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपनी आगामी रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘अनइंडियन’ से बौलीवुड स्टाइल में रोमांस करते नजर आएंगे. अनुपम शर्मा द्वारा निर्देशित ‘अनइंडियन’ भारत में 19 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में ब्रेट ली के साथ तनिष्ठा चटर्जी और निकोलस ब्राउन जैसे सितारे हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और