भागदौड़ भरी जिंदगी मे हर कोई सफलता के पीछे भाग रहा है. सभी यह सोचते हैं कि हमें जल्दी से जल्दी सफलता हासिल हो, चाहे उसके लिये कितना भी शार्ट कट अपनाना पड़े. लेकिन हमें हमेशा सफलता की मिठास उसी में सुकून भरी मिलती है. जब हम सच्चाई से अपना मुकाम हासिल करते हैं. सफलता पाने के लिये जरूरी है कि हमारे अंदर ये गुण अवश्य हों.
लक्ष्य : अपना एक लक्ष्य तैयार करें और उसे पाने को ही अपनी जिंदगी का महत्व बना लें. अपना लक्ष्य तय करने के लिये रोजाना खुद को प्रेरित करें. आप कल्पना करें कि आप मे अपने लक्ष्य को पाने की जन्मजात योग्यता है. फिर देखिये आप अपने लक्ष्य को पाने मे कितनी जल्दी सफल होते हैं. एक सफल व्यक्ति अपने लक्ष्य से मिलने वाले अच्छे परिणाम के लिये सोचता है और एक असफल व्यक्ति उसमे लगने वाले वक्त के बारे में.
वर्तमान को सुधारो तो भविष्य होगा सुन्दर
हमें यही सिखाया जाता है कि हमें अपने आने वाले कल की चिंता करनी चाहिये. यह बात सही भी है, लेकिन अगर हम अपने वर्तमान को तवज्जो नहीं देंगे तो हम अपना भविष्य भी नहीं सुधार सकते .अतः हमें अपने वर्तमान मे ही निश्चय कर लेना चाहिये की हमें करना क्या है तभी सफलता हमारे कदम चूमेगी.
नकारात्मक नहीं सकारात्मक रहें
सदैव अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को उतपन्न करें नकारात्मक ऊर्जा को कतई अपने पास भी न भटकने दें. अपने ऐसे दोस्तों से बातचीत करे जो आपको प्यार करते हों और आपके अंदर सकारात्मक सोच की उतपप्ति करने मे आपकी मद्दद कर सकें. आप ऐसा करते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
आसाधरण बने
आसाधरण व्यक्ति कुछ न कुछ ऐसा काम कर गुजरता है जिस कारण दुनिया उसे याद रखती है जब भी कुछ करना चाहे दुसरो से हट कर सोचे और हमेशा याद रखे की हमें दूसरे के काम से इर्षा नहीं होनी चाहिये बल्कि उसके काम की खूबियां देख कर उससे भी बहतर करने की इच्छा होनी चाहिये.सफल बनने के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती है अपनी क्षमता से अधिक करने को माद्दा रहे. कुछ करने की चाह आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचा कर ही रहती है
असफलताओं से ले सिख
हमें अपने लक्ष्य को पाने मे जितनी भी असफलताए मिले उनसे डर कर भागना नहीं चाहिये बल्कि उनसे सिख लेनी चाहिये और आगे बढ़ते वक़्त सावधानी बरतनी चाहिये की हमारे सामने वो असफलता रोड़ा बन कर न खड़ी हों .
आज ही शुरू करे :
आप जो भी कुछ करना चाहते हैं वो आज ही करें. कल के ऊपर न टाले क्योंकि हो सकता है कि आप से भी अच्छा आईडिया लेकर कोई और सामने खड़ा हो जाये. इसीलिये हर काम मे फर्स्ट आने की सोचे और पूरी लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करे .
संघर्ष से न डरें
हम कुछ करने की चाह रखते है तो उस काम मे आने वाली बाधाओं से कतई न डरे बल्किउसका डट कर सामना करे अगर आपने संघर्ष पर विजय पा ली तो आपकी सफलता पर भी जीत पक्की होगी.