पीएम नरेन्द्र मोदी ने काला धन रखने वालों को कारावास सहित कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि चैन की नींद सोने के लिए 30 सितंबर तक अपनी अघोषित संपत्ति की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी जूलरी तथा रियल एस्टेट में अपना काला धन इन्वेस्ट किया है, वे अगर चैन से सोना चाहते हैं तो तय तिथि तक ब्लैक मनी की जानकारी सरकार को दें.

पीएम मोदी ने ऑल इंडिया जेम्स ऐंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आभूषण कारोबारियों से भी ब्लैकमनी का खुलासा करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सफल बनाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर आभूषण कारोबारी अपने ग्राहकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. उन्होंने कालेधन वालों से इससे मुक्ति पा लेने का आह्वान करते हुए कहा, 'चैन से सोने से बड़ा जीवन का सुख क्या है, सरकार से क्यों डरें? जिनके पास अघोषित आय है उसे 30 सितंबर से पहले घोषित कर दें क्योंकि उसकी सरकार उसके बाद किसी की नींद हराम नहीं करना चाहती है.'

गौरतलब है कि सरकार ने अघोषित संपत्ति के बारे में जानकारी देकर कार्रवाई से बचने के लिए एक खास योजना शुरू की है. सरकार की इस योजना के तहत घरेलू अघोषित आय का खुलासा किया जा सकता है और टैक्स के साथ जुर्माना भरकर सरकारी कार्रवाई से बचा जा सकता है. इस योजना के तहत 45 प्रतिशत जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है. आपको बता दें कि आयकर विभाग बिना पैन (PAN) के किए गए 90 लाख बड़े लेनदेन के बारे में पता लगा चुका है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...