रियो ओलंपिक में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. पहलवान नर सिंह यादव के बाद अब पहलवान संदीप तुलसी यादव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं.

डोपिंग के चक्रव्यूह में फंसे पहलवान संदीप तुलसी यादव का अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक में जाने का सपना तो टूट ही गया है.

इसे दोनों पहलवानों ने साजिश करार दिया है. डब्ल्यूएफआइ के एक अधिकारी ने कहा है कि संदीप ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं किया था तो वह डोपिंग क्यों करेगा. वह भी नरसिंह के साथ रहते और खाना खाते थे, इसलिए वह भी डोप में फंस गए. अधिकारी के मुताबिक जो साजिश नरसिंह के खिलाफ रची जा रही थी उसका शिकार संदीप भी हो गए है .

दोनों के डोप टेस्ट में फेल होने की पुष्टि खेल मंत्रालय और भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने कर दी है.

पहलवान संदीप तुलसी यादव ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन वर्ग में भारत की तरफ से पहला पदक जीतकर नया इतिहास रचा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...